• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

“राखी के पवित्र बंधन में बंधी खाकी – नर्सिंग कॉलेज सकरी की छात्राओं ने पुलिस बल को दी रक्षा की सौगात”

बिलासपुर, अगस्त, 09/2025

“राखी के पवित्र बंधन में बंधी खाकी – नर्सिंग कॉलेज सकरी की छात्राओं ने पुलिस बल को दी रक्षा की सौगात”

सकरी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नर्सिंग कॉलेज सकरी की छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ ने थाना सकरी पहुंचकर अनोखा उत्सव मनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने थाना प्रभारी प्रदीप आर्या सहित पूरे पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान किया।

राखी बांधते हुए छात्राओं ने पुलिसकर्मियों की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की। वहीं पुलिसकर्मियों ने भी इस स्नेहपूर्ण gesture के लिए छात्राओं का आभार व्यक्त किया और उन्हें हमेशा सुरक्षित रखने का भरोसा दिलाया।

यह कार्यक्रम न केवल रक्षाबंधन का उल्लास बढ़ाता है, बल्कि समाज में पुलिस और नागरिकों के बीच भरोसे और अपनत्व की डोर को और मजबूत करता है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed