बिलासपुर, अगस्त, 12/2025
यदुवंशी समाज की भव्य शोभायात्रा 16 अगस्त को
एकता का संदेश देंगे यादव समाज के हजारों श्रद्धालु…
बिलासपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर यदुवंशी समाज, जिला बिलासपुर द्वारा 16 अगस्त को भव्य जिला स्तरीय शोभायात्रा निकाली जाएगी। सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह लगातार 18वां वर्ष है जब यह आयोजन हो रहा है। इस बार सभी वर्ग—युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे—पीले वस्त्र धारण कर शोभायात्रा में शामिल होंगे।
आयोजकों के अनुसार उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए लखीराम ऑडिटोरियम में फलाहार एवं प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। शोभायात्रा में डीजे, धुमाल, गड़वा बाजा, यादव नृत्य, राउत नाचा, जीवंत झांकियां और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
शोभायात्रा का मार्ग
शनिवार, 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर शोभायात्रा गोलबाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक, स्व. बी.आर. यादव जी की प्रतिमा, बृहस्पति बाजार होते हुए लखीराम ऑडिटोरियम पहुंचेगी, जहां दोपहर 3 बजे आमसभा के साथ समापन होगा।
एकता की मिसाल
पूर्व में अलग-अलग गुटों द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्राओं को समाप्त कर अब पूरे जिले में एक संयुक्त शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है, ताकि पूरे प्रदेश में यादव समाज के बीच एकता का संदेश पहुंचे। आयोजन में महिलाओं और युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
प्रेस वार्ता में विष्णु यादव, रामचंद्र यादव, शैलेंद्र यादव, धनु यादव, अमित यादव, अनिल यादव, गौरीशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा