• Mon. Aug 25th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

सरकण्डा पुलिस का एक्शन : कोनी रोड स्थित अग्रवाल बाड़ा से 9 जुआरी गिरफ्तार…

बिलासपुर, अगस्त, 19/2025

सरकण्डा पुलिस का एक्शन : कोनी रोड स्थित अग्रवाल बाड़ा से 9 जुआरी गिरफ्तार…

बिलासपुर। जिले में जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार रात सरकण्डा पुलिस ने कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में दबिश देकर जुआ खेलते 9 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

मौके से 41,505 रुपए नगद और 11 मोबाइल बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुआरियों के कब्जे से ₹41,505 नगदी, 11 मोबाइल फोन और प्लास्टिक के कॉइन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों पर छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जुआ खेलते पकड़े इन्हें किया गया गिरफ्तार

1. रमेश कुमार अग्रवाल पिता गोपाल प्रसाद अग्रवाल, उम्र 70 वर्ष, निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर

2. सुशील अग्रवाल पिता स्व. महावीर प्रसाद अग्रवाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी पुराना सरकण्डा बिलासपुर

3. चन्द्रशेखर अग्रवाल पिता पूरनचंद अग्रवाल, उम्र 64 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप चौक अकलतरा (जांजगीर-चांपा)

4. विजय विधानी पिता स्व. रेलू विधानी, उम्र 64 वर्ष, निवासी हेमूनगर चौक तोरवा, बिलासपुर

5. हरवंश लाल अजमानी पिता मूल्कराज अजमानी, उम्र 79 वर्ष, निवासी दयालबंद बिलासपुर

6. बिहारी ताम्रकार पिता स्व. दुखीराम ताम्रकार, उम्र 66 वर्ष, निवासी भाजपा कार्यालय के सामने, करबला रोड कोतवाली, बिलासपुर

7. तेजेस्वर वर्मा पिता रामाधार वर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी गोड़पारा, सिटी कोतवाली, बिलासपुर

8. सुनील अग्रवाल पिता स्व. राधाकृष्ण अग्रवाल, उम्र 60 वर्ष, निवासी चांटीडीह, सरकण्डा

9. पारसराय पिता राजेश राय, उम्र 48 वर्ष, निवासी 27 खोली, सिविल लाइन, बिलासपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में जुआ/सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 18 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि महावीर अग्रवाल बाड़ा, लोधीपारा, सरकण्डा में कुछ लोग ताश की पत्तियों और प्लास्टिक के कॉइन से ‘काटपत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और सभी आरोपियों को मौके से धर दबोचा। तलाशी में नगद रकम, मोबाइल फोन और जुआ सामग्री बरामद की गई।

पुलिस की सख्ती जारी

सरकण्डा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जुआ और सट्टा गतिविधियों पर लगातार निगरानी और छापेमारी जारी रहेगी। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor