• Mon. Aug 25th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

परंपरा से प्रगति तक : राज्य स्तरीय स्नेह मिलन में मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज की गौरवपूर्ण झलक… 100 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान…

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), अगस्त, 24/2025

परंपरा से प्रगति तक : राज्य स्तरीय स्नेह मिलन में मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज की गौरवपूर्ण झलक… 100 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान…

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को यश पैलेश में मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी सोनी समाज द्वारा राज्य स्तरीय “स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूरे प्रदेश से समाज के प्रतिनिधियों, परिवारों, महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह ने न केवल आपसी एकता और परिचय का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया, बल्कि समाज सुधार, शिक्षा, जनसेवा और संस्कृति संरक्षण की नई पहल का भी संदेश दिया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति….

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल और महापौर श्रीमती पूजा विधानी रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के प्रादेशिक नेतृत्वकर्ता एवं समाजसेविकाएँ पवन सोनी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ इकाई), श्रीमती सरोज सोनी (कोरबा) एवं श्रीमती आशा सोनी (रायपुर) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को विशेष बना दिया।

समाज और राष्ट्र का गहरा संबंध…

मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा “समाज जब मजबूत होता है, तभी राष्ट्र मजबूत बनता है। भारत की संस्कृति हजारों वर्षों से इसलिए जीवित है क्योंकि यहाँ की सामाजिक व्यवस्थाएँ मजबूत हैं। चुनौतियों का सामना करने के लिए समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा।” उन्होंने कानून व्यवस्था को किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में इसे हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

सराफा व्यवसाय और समाज की पहचान…

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने जानकारी दी कि मैढ़ सोनी समाज देश के कई राज्यों –राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्वर्ण आभूषण व्यवसाय के माध्यम से अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि समाज का यह राज्य स्तरीय आयोजन सामाजिक एकजुटता को और मजबूत करेगा। साथ ही शिक्षा, जनसेवा और समाज सुधार के लिए नई पहल की रूपरेखा भी बनेगी।

समाज की गौरवशाली परंपरा…

कमल सोनी ने समाज के इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि लगभग सौ–डेढ़ सौ वर्ष पूर्व राजस्थान, मेवाड़, जोधपुर, बीकानेर और हरियाणा से परिवार आजीविका की तलाश में छत्तीसगढ़ आए और यहीं बस गए। आज प्रदेश में लगभग 1200 परिवार मारवाड़ी सोनी समाज के हैं।

प्रतिभाओं का सम्मान…

समारोह का सबसे आकर्षक पहलू रहा – समाज की प्रतिभाओं का सम्मान। प्रशासनिक सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं में एक आईएएस, एक आईपीएस, दो एडिशनल कलेक्टर, कई तहसीलदार और डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीए, प्रोफेशनल्स और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं एवं बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर 100 से अधिक प्रतिभाओं को समाज ने सम्मानित कर गर्व की अनुभूति कराई।

मेल-मिलाप और नई पहल…

यह आयोजन न केवल स्नेह और मिलन का प्रतीक रहा, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक एकता की राह दिखाने वाला मार्गदर्शक साबित हुआ। बिलासपुर में आयोजित यह “स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” वास्तव में समाज के सामूहिक उत्साह, गौरव और संगठनात्मक शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन रहा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor