बिलासपुर, सितंबर, 15/2025
अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
धरमलाल कौशिक बोले – परोपकार और समरसता की मिसाल है अग्रवाल समाज
बिलासपुर। अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर ‘अग्र फन फेस्ट आनंद मेला’ का भव्य आयोजन कुंदन पैलेस में किया गया। इस सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन में 3000 से अधिक लोगों ने भागीदारी कर जमकर मनोरंजन किया।
आनंद मेले में अग्रवाल समाज की महिलाओं और युवाओं ने 30 से अधिक स्टॉल लगाए। गुपचुप, छोले-भटूरे, पाव भाजी, इडली-सांभर जैसे व्यंजनों के साथ ही बुटीक, हैंडीक्राफ्ट और विभिन्न खेलों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा, लाइव कंसर्ट और नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांधा।

नेताओं ने सराहा अग्रवाल समाज का योगदान
इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, महापौर पूजा विधानी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

धरमलाल कौशिक ने कहा
अग्रवाल समाज ने हमेशा परोपकार, शिक्षा, व्यापार और समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। संकट काल में भी समाज ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। समाज की यही एकता और सेवा भावना प्रदेश को प्रगति की राह पर ले जा रही है।”
बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनाई देशभक्ति की तस्वीरें
अग्रसेन भवन, जूनियर लाइन में बच्चों के लिए रंगभरों और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
नन्हे बच्चों ने भारत के त्योहारों (दीपावली, पोंगल, होली, राखी आदि) पर सुंदर चित्र बनाए।
कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर सैनिकों की वीरता और देशभक्ति से ओतप्रोत चित्र बनाए, जिसने सभी का मन मोह लिया।

आयोजन समिति की भूमिका
आनंद मेले और चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने में नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों, युवाओं और महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आयोजन न केवल मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच बना बल्कि समाज सेवा, एकता और परोपकार की दिशा में अग्रवाल समाज के योगदान को भी सामने लाया।

Author Profile
Latest entries
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…
 बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी… बिलासपुर29/10/2025अग्रवाल समाज में उबाल: महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रैली, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी…

