बिलासपुर, सितंबर, 16/2025
महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : लूडो से रिश्तों तक, संस्कृति और सेवा का अनोखा संगम
बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत अग्रवाल समाज ने एक से बढ़कर एक यादगार आयोजन कर समाज और संस्कृति की एकता का परिचय दिया। जहाँ एक ओर कपल लूडो प्रतियोगिता ने परिवारों और युवाओं को एक मंच पर जोड़ा, वहीं अनोखे रिश्तों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने जीवन के संबंधों की गहराई को छू लिया। इसके साथ ही महिला समिति द्वारा टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता और नेत्रदान-देहदान की प्रेरणादायी अपील ने समाज सेवा की राह दिखलाई।
कपल लूडो प्रतियोगिता : 400 प्रतिभागी, सोने-चाँदी के सिक्के और उपहारों की बरसात

अग्रवाल नवयुवक समिति के तत्वावधान में आयोजित कपल लूडो प्रतियोगिता में 192 जोड़ों सहित लगभग 400 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जस्टिस नवल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल और अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना से हुआ।
सीईओ संदीप अग्रवाल ने समाज की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा…
“हम महाराजा अग्रसेन जी के वंशज हैं। उनके विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और धर्म-संस्कृति से जोड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
लकी ड्रा में सोने-चाँदी के सिक्कों के साथ वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, बैग और अन्य उपहार वितरित किए गए। प्रतियोगिता में महिलाएँ और पुरुष गोटी व पासे की भूमिका निभाते हुए खूब आनंदित हुए।
अनोखे रिश्ते – सास-बहू से पेड़-मनुष्य तक जीवन का रंगमंच

अग्रवाल महिला समिति द्वारा प्रस्तुत “अनोखे रिश्ते” नाट्य मंचन ने दर्शकों को भावुक भी किया और संदेश भी दिया। सास-बहू के रिश्ते को खट्टे-मीठे पलों के साथ दिखाया गया। माँ-बेटी और समधन के बीच संवाद ने पारिवारिक मूल्यों को सामने रखा। भगवान और भक्त का रिश्ता भक्ति और आस्था की गहराई लिए था। वहीं पेड़ और मनुष्य के रिश्ते पर प्रस्तुत नाटक ने पेड़ बचाने की अपील की। करीब 50 महिलाओं ने भाग लेकर रिश्तों को जींवत बना दिया।

टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता और हौजी खेल
महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता में 15 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कपड़े पर बनी आकर्षक पेंटिंग्स ने रचनात्मकता का परिचय दिया। इसके साथ ही हौजी खेल ने मनोरंजन का माहौल बनाया।
देहदान और नेत्रदान का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान शीतल लाठ और डा. आरती पांडे ने नेत्रदान की महत्ता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि “नेत्रदान किसी की अंधेरी जिंदगी को रोशनी दे सकता है।”
साथ ही समाज की महिलाओं से जीते-जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान का संकल्प लेने की अपील की गई।
वहीं विनीता केजरीवाल ने मेडिकल शिक्षा के लिए देहदान का संदेश देते हुए समाज को प्रेरित किया।

समाज की सक्रिय भूमिका…
आयोजनों में अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया सहित अनेक पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने उत्साहवर्धन किया।

युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को भव्यता प्रदान की।
यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एकजुटता, संस्कृति और सेवा का संदेश लेकर आया। अग्रवाल समाज ने लूडो खेल से परिवारों को जोड़ा, नाट्य मंचन से रिश्तों की अहमियत बताई और नेत्रदान-देहदान जैसे सामाजिक सरोकारों से समाज को नई दिशा दी।

Author Profile
Latest entries
बिलासपुर08/11/2025संघ की शताब्दी में मंचित होगा “युगप्रवर्तक डॉ. हेडगेवार” — मुंबई के 40 कलाकार करेंगे ऐतिहासिक नाट्य प्रस्तुति
बिलासपुर08/11/2025“रेल मंत्री इस्तीफा दें, मृत लोको पायलट को मिले शहीद का दर्जा” — बिलासपुर रेल दुर्घटना पर आप का हमला, सुरक्षा कवच पर उठाए गंभीर सवाल
हाईकोर्ट07/11/2025हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: हिमांशु मांडले हत्याकांड में सभी पांच आरोपी बरी, जेल से रिहाई का आदेश
बिलासपुर07/11/2025“लौहपुरुष की 150वीं जयंती पर एकता का संकल्प — कुर्मी क्षत्रिय चेतना मंच का भव्य अधिवेशन 9 नवंबर को”…
