बिलासपुर, अक्टूबर, 09/2025
नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा
बोदरी। नगर पालिका परिषद बोदरी में विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ हो गई है। अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा ने नगर के विभिन्न वार्डों से आए जनप्रतिनिधियों की मांगों पर त्वरित सहमति देते हुए अपनी अध्यक्ष निधि से लाखों रुपये के निर्माण कार्यों की घोषणा की।
वार्ड क्रमांक 9 में साहू समाज के नवनिर्मित भवन परिसर में किचन शेड निर्माण की मांग पार्षद रोहित साहू एवं राजा साहू ने की थी। इस मांग पर सहमति जताते हुए अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा ने अपनी अध्यक्ष निधि से ₹5 लाख की राशि मंजूर करते हुए समाज के वरिष्ठ जनों प्रहलाद साहू गुरुजी, भरत साहू, रोहित साहू, राजा साहू, संतोष साहू, धन्नू साहू, और विष्णु साहू को अनुशंसा पत्र सौंपा।
इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में भी विकास कार्यों के लिए निधि स्वीकृत की गई।
वार्ड क्रमांक 1: पार्षद अतुल धुरू की मांग पर जल संकट समाधान हेतु एक नग बोर खनन के लिए ₹1.5 लाख की मंजूरी।
वार्ड क्रमांक 3: पार्षद सभापति फिरतुराम बनवारे की मांग पर आंबेडकर चौक में चबूतरा निर्माण हेतु ₹2 लाख की स्वीकृति।
वार्ड क्रमांक 5: पार्षद सभापति प्रीति मरावी की मांग पर गोंडवाना भवन में बोर खनन के लिए ₹1.5 लाख की अनुशंसा।
वार्ड क्रमांक 7: सभापति भावना खत्री की मांग पर वासु मंगलम के सामने सीसी रोड निर्माण हेतु ₹2 लाख की घोषणा।
अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “नगर का विकास सबके सहयोग से ही संभव है। प्रत्येक वार्ड की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि बोदरी नगर एक सशक्त और समृद्ध नगर के रूप में विकसित हो सके।”
जनप्रतिनिधियों ने अध्यक्ष के इस संवेदनशील निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे न केवल समाजिक भवनों का सशक्त उपयोग होगा, बल्कि नागरिक सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा