• Sun. Oct 26th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज

बिलासपुर, अक्टूबर, 26/2025

राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर भाजपा ने जिला स्तर पर तैयारी शुरु कर दी है 1 नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे इस विषय को लेकर आज बिलासपुर जिला ग्रामीण की बैठक बुलाई गई जिसमे पदाधिकारियों और कार्यक्रताओं को कार्यक्रम की योजना से अवगत कराया गया जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने बताया की प्रधानमंत्री की सभा में बिलासपुर जिले से लगभग 15 हजार लोगो के शामिल होने का अनुमान है जिसे ध्यान में रखते हुए विधानसभा और मण्डल स्तर पर तैयारी करनी होंगी प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के हिसाब से सुबह 10 से बजे कार्यक्रम मूर्त रूप ले लेगी पहले वे विधानसभा भवन का लोकर्पण करेंगे जिसमे प्रदेश भर के पंचायतों और नगरी निकाय के लगभग 6 हजार जनप्रतिनिधि भाग लेंगे ततपश्चात् वे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे एक अनुमान के मुताबिक लगभग 2.50 लाख लोग इस सभा में शामिल होंगे बैठक में मस्तूरी के पूर्व विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ओर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप जूदेव का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ

सरदार पटेल की 150 जयंती पर भाजपा का लोकसभा स्तरीय पदयात्रा

बैठक में जानकारी दी गई की देश के प्रथम गृहमंत्री स्वतन्त्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई की 150 वी जयंती को भारतीय जनता पार्टी एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रही है इस बार भाजपा उनके जयंती पर लोकसभा स्तर पर पदयात्रा निकालेगी जो बिलासपुर लोकसभा के विभिन्न विधानसभा होते हुए कुल 150 किलोमीटर की यात्रा करेगी यात्राकाल में अलग अलग स्थानों पर सभाएँ की जाएंगी पदयात्रा की जगह जगह पर स्वगात करने की योजना है प्रत्येक मण्डल को 150 लोगों की सूची देने के निर्देश दिए गए हैँ जो सक्रिय रूप से पदयात्रा में भाग लेंगे बिलासपुर लोकसभा में यह यात्रा तीन दिवसीय होंगी जो क्रमशः 11, 12,13 नवम्बर को किये जाने है पदयात्रा विधानसभा बिल्हा के तिफरा से प्रारम्भ हो कर बिलासपुर बेलतरा विधानसभा होते हुए अंततः लोरामी विधानसभा में तक जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी एक युग पुरुष जिन्होंने बदली देश की दिशा:प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

बैठक के मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश भाजपा में उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हम छत्तीसगढ़ वासियों का सौभाग्य है की प्रधानमंत्री जी का इस प्रदेश से गहरा नाता रहा है पूर्व में छत्तीसगढ़ के प्रभारी होने के नाते उनका यहाँ लगातार प्रवास होता रहा ओर बतौर प्रधानमंत्री वे कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर प्रदेश को अनेकों सौगात दे चुके हैँ उन्होंने देश को एक नई सोच ओर उम्मीद दी कभी निराशा के दौर से घिर चुके इस भारत को विकसित भारत बनाने के रास्ते बताये जिसे आत्मनिर्भरता ओर स्वदेशी उत्पादों के माध्यम से पूरा करने का संकल्प है
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी माहामंत्री जनक देवांगन यश मनहर तिरिथराम यादव रेखा भोई उमेश गौरहाविक्रम सिंह राजकुमार साहू निखिल केशरवानी प्रणव शर्मा राजेंद्र अग्रहरी लवकुश कश्यप नगर पालिका अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष सूरज भारट्द्वाज सरोज साहू मनीदास मानिकपुरी मनीष कौशिक दुर्गा कश्यप बजरंग जायसवाल रामेश्वर सिंह राजपूत भोजेश रजक ओम प्रकाश पाण्डेय वीरेंद्र पटेल रवि बारगाह रणजीत सिंह विवेक त्रिपाठी रामनिवास साहू हेमलाल जगत रोहित कश्यप रजकुमार वर्मा आशीष बाकरे त्रिदेव रजक कमल पटेल सुशील चौबे सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor