• Sat. Dec 20th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।

बिलासपुर, दिसंबर, 20/2025

विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत
बिलासपुर।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी की पहल आखिरकार रंग लाई। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने मोपका–सेंदरी बाईपास सड़क पर लगाए गए ई-चालान कैमरे को बंद कर दिया है। यह कार्रवाई विजय केशरवानी द्वारा आरटीओ को लिखे गए पत्र और आंदोलन की चेतावनी के बाद की गई है।

बताया जा रहा है कि मोपका–सेंदरी बाईपास पर लगाए गए कैमरे के जरिए ग्रामीण क्षेत्र से आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के भारी-भरकम ई-चालान काटे जा रहे थे। कई मामलों में चालान की राशि हजारों रुपये तक पहुंच गई थी, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए विजय केशरवानी ने कैमरा बंद करने और सड़क निर्माण पूर्ण होने तक इसे निष्क्रिय रखने की मांग की थी।

पत्र और चेतावनी के बाद हरकत में आया विभाग…

विजय केशरवानी के पत्र और आंदोलन की चेतावनी के बाद आरटीओ कार्यालय ने इस संबंध में परिवहन आयुक्त से मार्गदर्शन मांगा। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर मोपका–सेंदरी बाईपास में लगा कैमरा बंद कर दिया गया। आरटीओ ने स्वयं पत्र लिखकर विजय केशरवानी को इसकी जानकारी दी है।

ग्रामीणों पर हो रही थी अनुचित कार्रवाई…

विजय का कहना है कि ग्रामीण अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार गांव से शहर आते-जाते हैं। कई बार मदद के तौर पर एक-दूसरे को बाइक पर बैठा लेते हैं, लेकिन इसी आधार पर ई-चालान काटकर ग्रामीणों की जेब पर डाका डाला जा रहा था। उन्होंने इसे अनुचित और अमानवीय बताया।

चालान माफी की भी मांग…

विजय केशरवानी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आरटीओ से मुलाकात कर मांग रखी कि जब तक मोपका–सेंदरी बाईपास सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक कैमरा बंद रखा जाए। साथ ही अब तक जिन ग्रामीणों पर भारी-भरकम ई-चालान लगाए गए हैं, उनकी पेनाल्टी माफ की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर इस मुद्दे को राज्य सरकार तक भी ले जाया जाएगा।

घर में खड़ी गाड़ियों के भी कटे चालान…

विजय ने आरोप लगाया कि कई मामलों में घर में खड़ी गाड़ियों के भी चालान भेज दिए गए, जिससे ग्रामीण मानसिक रूप से परेशान हुए और उन्हें बेवजह कार्यालयों के चक्कर काटने पड़े। उन्होंने सवाल उठाया कि इस मानसिक प्रताड़ना का जिम्मेदार कौन है।

बेलतरा विधानसभा की सड़कें बदहाल…

विजय केशरवानी ने कहा कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल हैं और मोपका–सेंदरी बाईपास की स्थिति और भी खराब है। खराब सड़कों से जूझ रहे ग्रामीणों पर ई-चालान थोपना अन्याय है। कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

आरटीओ का पत्र…

आरटीओ द्वारा विजय केशरवानी को भेजे गए पत्र में बताया गया कि ग्रामीणों से जुड़े ई-चालान और भारी पेनाल्टी की शिकायत को 9 दिसंबर 2025 को परिवहन आयुक्त के संज्ञान में लाया गया था। आयुक्त के निर्देश पर मोपका–सेंदरी बाईपास में लगा कैमरा बंद कर दिया गया है और प्राप्त शिकायतों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में रहे ये नेता शामिल…

इस प्रतिनिधिमंडल में बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, बेलतरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धनज्य सिंह ठाकुर, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव, पार्षद सुनील सोनकर, मोहन श्रीवास, पूर्व पार्षद मनीष गढ़ेवाल, रामप्रकाश साहू सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor