• Tue. Jan 13th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर, जनवरी, 13/2026

कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…

बिलासपुर। कोयले के कारोबार में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर करीब 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर सरकण्डा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्वयं को सुपर कोल ट्रेडिंग और एस.एस. कोल ट्रेडिंग का प्रोप्राइटर बताकर व्यवसायियों से निवेश के नाम पर रकम ऐंठते थे। इस मामले में उज्जैन (मध्यप्रदेश) निवासी कारोबारी अरविंद सिंह पवार ने सरकण्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

होटल में हुई मुलाकात, वहीं रची गई साजिश…

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि मार्च 2025 में अतिक उर रहमान उर्फ राजा खान उससे मिलने सेंट्रल प्वाइंट होटल, बिलासपुर आया। उसने कोयले के कारोबार में निवेश करने पर प्रति टन 200 से 500 रुपये तक मुनाफा मिलने का दावा किया और अपने परिचित सोनम कश्यप व नहरू साहू से मिलवाया। दोनों ने खुद को कोयला कारोबार का बड़ा कारोबारी बताते हुए भरोसा दिलाया।

एक करोड़ से अधिक का निवेश, मुनाफा शून्य..

आरोपियों की बातों में आकर प्रार्थी ने अपनी फर्म के खाते और नगद मिलाकर अलग-अलग तिथियों में कुल 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपये निवेश किए। कुछ समय बाद आरोपियों ने 61 लाख 02 हजार 626 रुपये तो लौटा दिए, लेकिन शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपये वापस नहीं किए। बार-बार मांग के बावजूद रकम लौटाने से इनकार करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई…

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी (एसीसीयू) अनुज कुमार, सीएसपी सरकण्डा निमितेश के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

नहरू उर्फ नहरू साहू (37 वर्ष), निवासी शांति नगर बहरामुड़ा तिफरा

अतिक उर रहमान उर्फ राजा खान (37 वर्ष), निवासी राजस्व कॉलोनी सरकण्डा

सोनम कश्यप (26 वर्ष), पत्नी नहरू साहू, निवासी शांति नगर बहरामुड़ा तिफरा

सरकण्डा पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विवेचना जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor