पेंड्रा // पुलिस अधीक्षक गौपेम द्वारा बुधवार को पुलिस कर्मियों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम(CBM) के तौर पर E -प्रहरी योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का उद्देश्य कम्प्यूटर के क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियो की दक्षता बढ़ाना है । ज़िला पुलिस कार्यालय गौपेम में कम्प्यूटर दक्ष कर्मियों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यह पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लाँच किया गया है जिसके परिणामों का अध्ययन करके इसके आगे के स्वरूप का निर्धारण किया जाएगा। शुरू में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं से 8 सहायकों के साथ इस प्रोजेक्ट को चालू किया गया है। इसमें उनको MS-Excel, MS-Word, टाइपिंग इत्यादि सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण की सुचारू और समुचित मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
साथ ही सभी आठ पुलिस प्रहरियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा E – प्रहरी किट प्रदान करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”