छत्तीसगढ़ // पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल ने दो अलग अलग ट्वीट कर राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव के वक्त जनता से शराबबंदी का वायदा किया था, जो पूरा नहीं किया गया। इसके उलट वर्तमान में जब देश-प्रदेश कोरोना महामारी से जुझ रहा है, तब सरकार का प्रथम दायित्व यह है कि, वह घर-घर आवश्यक दवाईयों का वितरण करती, इसके विपरीत सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। उक्त बातें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने ट्वीटर एकाउन्ट पर ट्वीट करते हुए कहीं है।
अमर अग्रवाल ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा शराब दुकान खोली जाकर शराब बेचने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, किन्तु उनके द्वारा डिलवरी ब्वॉय के माध्यम से घर-घर शराब बिक्री किये जाने पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, वर्तमान की परिस्थिति घर-घर दवाईयां पहुंचाये जाने की है, तब सरकार घर-घर दारू पहुंचा रही है। ऐसा करने वाली यह देश की पहली सरकार है, जिसे जनता के स्वास्थ्य को लेकर कोई सरोकार नहीं है। ट्वीट करते हुए अमर अग्रवाल ने सरकार के खिलाफ में कहा है कि, ‘‘दवा नहीं दारू से प्यार ! वाह रे वाह भूपेश सरकार !!‘‘
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने दूसरे ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि, संतुलन और संयम के साथ संघर्ष का आह्वान करने वाले स्वास्थ्य मंत्री जी माननीय उच्च न्यायालय के गाइडेंस के बावजूद बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब की कवायद आपके रहते बंद बस्ते में डाल दी गई लगता है। इस पर उन्होनें इसे प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए क्रियान्वयन करने की अपील स्वास्थ्य मंत्री से करते हुए बिलासपुर को निराश न करने को कहा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…