प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल ने कोरोना महामारी के समय तिलक नगर के 400 लोगों के घरों को उजाड़ना हर दृष्टि से अमानवीय और नियम विरुद्ध बताया ,,
बुधवार को अपने निवास पर बुलाई गई पत्रकार वार्ता में काफी हमलावर दिखे अमर अग्रवाल ,,
रिवरव्यू टू के लिए केंद्र सरकार की पूर्वानुमति बिना पता नहीं क्यों हड़बड़ी में गड़बड़ी कर उजाड़ दिए गए गरीबो के घरौंदे..?
हर चुनाव में अरपा किनारे और शहर की गरीब बस्तियों के सामने ढोल मंजीरा बजाकर यही कांग्रेसी कसमें खाते थे कि हम गरीबों की झोपड़ियां उजड़ने नहीं देंगे देंगे। हर चुनाव में इसी को जो मुद्दा बनाते थे…फिर 15 महीने में ही ऐसा क्या हो गया जो उन्हीं लोगों ने हड़बड़ी में गरीबों के घरौंदे उजाड़ दिए…?
फ्री होल्ड स्कीम को नजूल की जमीन हथियाने की होड़ निरूपित करते हुए कहा फर्जी रूप से बरसों पुराना कब्जा दिखाकर निगम क्षेत्र की मलाईदार जमीन काबिज करने में भिड़े हैं लोग ,,
बिलासपुर // भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल बुधवार को तिलक नगर में नदी किनारे बसे सैकड़ों गरीब गुरबा लोगों के आवास को बुलडोजर चलाकर उजाडे जाने को लेकर कांग्रेस और मौजूदा शासन प्रशासन के खिलाफ काफी हमलावर दिखे। उन्होंने गरीबों की जबरिया बेदखली के साथ ही “फ्री होल्ड योजना” की आड़ में नगर निगम सीमा क्षेत्र में मौजूद नजूल की मलाईदार जमीने हथियाने को लेकर चंद लोगों में चल रही होड को जमीन का खेल निरूपित किया और फ्री होल्ड योजना का विरोध किया।
उन्होंने कहा कि इस योजना की आड़ में शहर के कुछ लोग निगम की सीमा में आने वाली नजूल की अनेक मलाईदार जमीनों पर अपना बरसों पुराना कब्जा दिखाकर उसको हथियाने का खेल कर रहे हैं। अमर अग्रवाल ने कहा कि अगर इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में नगर निगम के पास अपने जनहित के निर्माण तथा विकास कार्य के लिए 1 इंच भी जमीन भी नहीं बचेगी। अमर अग्रवाल ने तिलकनगर में नदी किनारे बसे सैकड़ों लोगों को बिना वजह उनके घरों को ध्वस्त कर बेघरबार बनाए जाने को अमानवीय बताया।
उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि पता नहीं नगर निगम के अधिकारियों और चंद लोगों को ऐसी क्या हड़बड़ी थी कि उन्होंने दो-तीन माह तक भी इंतजार करना भी मुनासिब नहीं समझा। और कोरोनावायरस कोविड-19 के महामारी काल में मकान मालिकों को किसी किराएदार को भी घर से निकालने की अनुमति नहीं है। ऐसे संकट के काल मे तिलक नगर के तिलक नगर में नदी किनारे बसे सैकड़ों लोगों को जिस तरह अमानवीय रूप से बेदर्दी के साथ घर बार तोड़कर बाहर निकाला गया उसकी भर्त्सना ही की जाएगी। उन्होंने मांग की कि इन लोगों को वहीं बसाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। गरीबों को उजाड़ने और रिवरव्यू टू सड़क बनाने के लिए चल रही तड़प को पूर्व मंत्री ने पूरी तरह गैरकानूनी बताया।
उन्होंने कहा कि बिना केंद्र सरकार की अनुमति के इसके लिए किया गया टेंडर ठीक उसी तरह अवैध है जिस तरह गरीबों को कोरोनावायरस के संकट काल में नदी किनारे के उनके आवासों से तोड़फोड़ कर बेदखल करना। पूर्व मंत्री ने कांग्रेसजनों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग कुछ अरसे पहले तक शहर की झुग्गी बस्तियों में ढिंढोरा पीटते घूमते थे कि वह किसी भी गरीब को उजड़ने नहीं देंगे। तब फिर 15 माह में ही ऐसा क्या हो गया की वही लोग गरीबों के घरों को उजाड़ने लगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे और अगर जरूरी पड़ा तो इस कार्रवाई के खिलाफ नियमों की अवहेलना तथा उल्लंघन को लेकर न्याय की शरण लेने से भी परहेज नहीं करेंगे।
Author Profile
Latest entries
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां
बिलासपुर08/09/2025“रावण दहन पर अड़े अरपांचल लोक मंच अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, बोले– भले जेल जाना पड़े, पर परंपरा नहीं टूटेगी”…
बिलासपुर08/09/2025वोट चोर–गद्दी छोड़ आंदोलन से कांग्रेस ने दी भाजपा को सीधी चुनौती” “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर बनाई सरकार : दीपक बैज”