• Tue. Oct 14th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

विवेक शर्मा सहित पांच निरीक्षक कोरबा आए चेलक, पीके सहित चार टीआई का जिले से तबादला

विवेक शर्मा सहित पांच निरीक्षक कोरबा आए

चेलक, पीके सहित चार टीआई का जिले से तबादला

कोरबा। प्रदेश में चल रहे तबादलों के दौर में कोरबा जिले के लिए विभिन्न जिलों से 5 निरीक्षक स्थानांतरित कर भेजे गए हैं। दूसरी ओर कोरबा जिले में पदस्थ 4 निरीक्षकों को दीगर जिलों में स्थानांतरित किया गया है। छ ग शासन के पुलिस मुख्यालय,रायपुर द्वारा जारी तबादला आदेश के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर जिन निरीक्षकों का तबादला पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी के द्वारा जारी किया गया है, उनमें – रामकुमार सिंह राणा दुर्ग से कोरबा, राजेश कुमार जांगड़े कबीरधाम से, अविनाश सिंह सरगुजा से, विवेक शर्मा एसीबी/ईओडब्ल्यू रायपुर से तथा अभय सिंह बैस रायगढ़ से कोरबा जिला भेजे गए हैं। इसी तरह कोरबा जिला पुलिस बल में पदस्थ विनोद कुमार कतलम कोरबा से धमतरी, हरदीबाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चेलक को रायगढ़, करतला टीआई सुनील कुमार को बिलासपुर एवं यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को कोरबा से रायपुर स्थानांतरित किया गया है। माना जा रहा है कि कोरबा जिला स्थानान्तरित किए गए नए निरीक्षकों के आने के बाद जिला स्तर पर भी थाना व चौकियों के प्रभारी बदले जाने की कवायद जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा सकती है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor
“समाजहित में तपस्या का दीपक थे काशीनाथ गोरे : डॉ. मोहन भागवत” “संघ के सरसंघचालक ने स्मारिका विमोचन समारोह में कहा – साधारण स्वयंसेवक ही समाज को असाधारण प्रेरणा देता है”
स्मारिका विमोचन पर बिलासपुर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह… काशीनाथ गोरे के योगदान को बताया अविस्मरणीय… भूपेश पर साधा निशाना… कहा मुझे छत्तीसगढ़ में रहने दो…
दीदियों के दम पर छत्तीसगढ़ चमका स्वच्छता में, मिला सम्मान और इनाम”… सीएम व डिप्टी सीएम ने पांव-प्रक्षालन कर दीदियों को किया सम्मानित… स्वच्छता में प्रथम रैंक लाने पर नगरीय निकाय को मिलेंगे 1 करोड़ का पुरस्कार… स्वच्छता में छत्तीसगढ़ को गौरव दिलाने स्वच्छता दीदियों का अमूल्य योगदान: विष्णुदेव साय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed