
हो जाइए सावधान..! बिलासपुर में 22 सितंबर की सुबह से लागू होने वाले 7 दिवसीय सख्त lock-down के दौरान अगर घरों से बाहर निकले… तो ऐसा ही हो सकता है हाल ….

फाइल फोटो….
बिलासपुर / (शशि कोन्हेर) // ऊपर दी गई तमाम तस्वीरें शहर में कोरोना संकट शुरू होने के दौरान शुरू-शुरू में लगाए गए सख्त lock-down के दौरान की हैं । इन तस्वीरों का सीधा-सीधा और दो टूक यही संदेश है कि.. 22 सितंबर की सुबह से लागू लॉक डाउन के दौरान अगर आप अपने घर से बाहर निकले तो आपका यही हो सकता है हाल..! पुलिस लगवा सकती है आपसे….दंड बैठक…या फिर कान पकड़ कर उठक बैठक। जिससे होना पड़ सकता है आपको..जलील और शर्मसार…! इसलिए आप के हित में यही बेहतर होगा कि lock-down शुरू होने के साथ आप अपने आपको परिवार सहित घरों की चहारदीवारी के भीतर स्वस्फूर्त कैद कर लें। और बच्चों के साथ..परिवार के साथ…घरों के भीतर ही एंजॉय करें। या फिर आईपीएल के शुरू हुए मैचेस का प्रसारण देख कर अपना टाइम पास करें। याद रखें.. बिलासपुर शहर को, बिलासपुर जिले को, आपके परिवार को और आपको स्वयं को..कोविड-19 के संक्रमण से बचाने का इस लॉकडाउन से अच्छा स्वर्णिम अवसर..और कोई नहीं हो सकता। या तो अपने-अपने घरों में 7 दिनों तक लॉक रहें.. या फिर कोविड-19 की चपेट में आकर राख में खाक होने को तैयार रहिए। इस बार का यह 7 दिनी लॉक डाउन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निर्णायक और कारगर तभी होगा…जब हम अपने-अपने घरों में रहेंगे। छत्तीसगढ़ी में कोरोनावायरस कोविड-19 को लेकर एक मुहावरा भी चल रहा है…अगर नई रहिबे तैं अपन घर के भीतर मां.. तो मिल जाबे पितर मां… और हमारे पितर तो 2 दिन पहले ही विदा हुए हैं। सो सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना से कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आकर जान गवाने और पितरों से मिलने जाने की कोई जरूरत भी नहीं है। कैमरे में कैद हुई इन तस्वीरों के जरिए आपको 7 दिनों तक गरिमामय और सम्मान पूर्वक अपने घरों में परिवार के साथ समय बिताने का संदेश दिया है। अगर आप इस संदेश को मानकर लॉकडाउन के पूरे 7 दिन अपने घरों में रहकर गुजारेंगे। तो आपका परिवार और साथ में बिलासपुर शहर और जिला, कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई में जीत हासिल कर सकता है। अन्यथा लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने और पुलिस प्रशासन की निगाह में आने पर..क्या हाल हो सकता है यह आप अप्रैल मई में लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वाले लोगों का हाल (तस्वीरों में) देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। ध्यान रहे..यह लॉक डाउन पूरी तरह प्रशासन के द्वारा,जनता की मांग पर,जनता के लिए और जनता के जीवन की रक्षा के लिए लागू किया गया है। इसलिए स्वस्फूर्त ढंग से इसका पालन करें।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
