बिलासपुर // सिविल लाइन क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाने वालो के खिलाफ लगातार शिकायते मिल रही थी जिस पर अकुंश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप सिविल लाईन नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मार्गदर्शन में अवैध रूप से आईपीएल सटटा खेलाने वालों के विरूध थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी प्र.उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में सिविल लाईन स्टाफ व साईबर टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जिस पर थाना प्रभारी ने अपने अधीनस्थ उप निरीक्षक मोहन लाल भारद्वाज के साथ टीम तैयार कर सूचना के आधार पर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया सूचना के आधार पर सटोरियो के खिलाफ अभियान चलाकर मुख्य सट्टाबाज व उनके अन्य साथियो को सिविल लाईन क्षेत्र के सिंधी कालोनी से गुरुमुख धदानी के मकान के छत में IPL आईपीएल मैच के रन,बाल पर रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का खेल खिला रहे थे ।
बतादें की गुरूमुख थदानी के मकान के उपर छत पर तीन व्यक्ति LED TV लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच जो किंग्स इलेवन पंजाब व रायल चैलेंजर बैगलोर के हो रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुये मिले जिनसे पूछताछ पर अपना अपना नाम राजू कारडा पिता श्रींचद कारडा उम्र 29 साल हरेश बजाज पिता किशनचंद बजाज उम्र 43 साल व गुरूमुख थदानी पिता अर्जुनदास थदानी उम्र 45 साल सभी निवासी सिंधी कालोनी सिविल लाइन बिलासपुर का होना बताये, जो मकान का छत गुरूमुख थदानी का जंहा पर LED TV लगाकर आईपीएल क्रिकेट मैच किंग्स इलेवन पंजाब व रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के रन एवं बाल को LED TV पर चल रहे मैच को देखते हुये ग्राहको से फोन के माध्यम से रूपये पैसे का दाब लगवाकर हारजीत का खेल खेलाना बताये एवं उनके द्वारा उक्त रन बाल एवं रूपये पैसा को अंको के माध्यम से कागज में पेन से पृथक से लेख करना बताये । जिसे समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के पृथक पृथक राजू कारडा से एक कागज में सटटा पट्टी अंक लिखा हुआ व रूपये- पैसे लिखा हुआ एक डाट पेन व नगदी रकम 4500/- (चार हजार पांच सौ रूपये )रूपये ,हरीश कुमार से 3नग मोबाईल फोन एक कागज में लिखा हुआ सटटा पटटी अंक एक डाट पेन नगदी करम 3500- (तीन हजार पाँच सौ रूपये)रूपये तथा गुरूमुख धदानी से एक नग LED TV एक नग मोबाईल नगदी रकम 3000/- रूपये जुमला नगदी रकम 11000/- (ग्यारह हजार रूपये )रुपये । कुल जुमला कीमती 59,000/- हजार एवं करीबन 150000/-(एक लाख पचास हजार रुपये ) रूपये का सटटा पट्टी अंक कागज में लिखा हुआ को मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडकर जप्त किया जाकर उक्त सटटा धारियो के खिलाफ कार्यवाही किया गया जिससे क्षेत्र में अन्य आईपीएल सटोरियो में दहशत का माहोल बना हुआ हैं। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। संमर्ण कार्यवाही में थाना सिविल लाईन के उप निरी मोहन लाल भारद्वाज प्रआर चंद्रकांत आरक्षक सरफराज खान, जय साह , विकास यादव एवं साईबर टीम का महत्वपूर्ण भूमिका थी ।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर25/08/2025“बदले की राजनीति का शिकार बना रहा निगम प्रशासन… अवैध प्लॉटिंग से मेरा दूर-दूर तक कोई नाता नहीं : लक्ष्मीनाथ साहू”…
बिलासपुर24/08/2025जश्ने मिलादुन्नबी की आमद पर स्पिन बादशाह वेलफ़ेयर फाउंडेशन का अनोखा जश्न – वृक्षारोपण से दी पर्यावरण संरक्षण की सौगात
Uncategorized24/08/2025फर्जी आर्मी आईडी के सहारे गांजा तस्करी… हत्थे चढ़े दो अंतरराज्यीय तस्कर.. बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…
Uncategorized24/08/2025फरार वारंटियों पर सरकण्डा पुलिस का शिकंजा, 9 युवक गिरफ्तार