बिलासपुर / छग के पूर्व मंत्री बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर कल बयान दिया था कि खोदापुर आंदोलन चलाने वाले अब खुद खोद रहे सड़को को ” पर कांग्रेस ने कहा की 15 वर्षो के भ्रष्टाचार रूपी जख्म इस शहर को पूर्व मंत्री ने ही दिया है उसे भरने में समय लगेगा और समय के साथ खूबसूरत और स्मार्ट शहर बनेगा बिलासपुर,खोदापुर कहना पूर्व मंत्री का स्वीकार्यता को ब्यक्त करता है ।प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि शहर की जनता आज भी अमर अग्रवाल का तानाशाह शासन को नही भूली है ,आज भी शहर में जो खुदाई हो रही है ,उसके मूल में अमर अग्रवाल है ,अमृत जल मिशन के नाम पर टेंडर कर दिए,पाइप आ गई और डंप कर दिए गए ,कमीशन का बन्दर बांट हो गया इस प्रत्याशा के साथ कि भाजपा विधान सभा चुनाव जीतेगी ,आज शहर की खुदाई या तो सीवरेज या अमृत जल मिशन के लिए किया जा रहा है ,यदि अमर अग्रवाल इन दोनों योजनाओ से इत्तेफाक नही रखते तो सार्वजनिक रूप से इन योजनाओं का सड़क में आकर विरोध करे पर पूर्व मंत्री के पास इसके लिए हिम्मत नही है । कांग्रेस की सरकार अभी बने मात्र 9 माह ही हुआ है ,इस बीच सरकार ने अपनी घोषणापत्र को लागू करने लगी है , जिस परिसीमन को अमर अग्रवाल ने नगरीय निकाय मंत्री के रूप में दशकों से रोक कर रखते थे ,माननीय मुख्यमंत्री ने चन्द समय मे घोषणा कर लागू कर दिए उससे भी भाजपा को परेशानी हो रही है ,जिसका सकारात्मक परिणाम आने लगे है।बेसमय अधिक वर्षा होने के कारण जनता को परेशानी हो रही है जो शीघ्र ही ठीक हो जाएगा।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मंत्री महापौर चुनाव को लेकर चिंतित न हो ,मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि महापौर का चुनाव सीधा होगा न कि पार्षदों द्वारा चुना जाएगा। उन्होंने आगे कहा नगरीय निकाय मंत्री के रूप में अमर अग्रवाल ने नगर निगम को जितनी भी राशि उपलब्ध कराई है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया कहीं भी विकास के काम पूरा नही हुआ क्योकि उद्देश्य ही विकास न होकर भ्रष्टाचार था ,अमर अग्रवाल ने मंत्री रहते हुए सभी निकायों में सोशल ऑडिट कराए जिसमे करोड़ो का घोटाला है ,आडिट के लिए जितने भी सीए का चयन किये गए सभी के सभी छत्तीसगढ़ के बाहर के है ,क्या छत्तीसगढ़ में सीए की कमी है या उनकी योग्यता में पूर्व मंत्री को संदेह रहा है ,बिलासपुर में 15 वर्ष तक न सड़के बनी ,न नालियां, न अरपा नदी के लिए कोई योजनाएं ,जो बनी वो केवल कागज में ,सीवरेज योजना लाने के पहले उन्होंने जनता से क्या क्या वादे किए पर उल्टा सीवरेज भ्रष्टाचार का एक साधन बनकर रह गया है लागत 329 करोड़ से बढ़कर 450 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है ,आज भी सीवरेज अधूरा है ,अटल श्रीवास्तव ने कहा कि दंतेवाड़ा चुनाव में अधिक मत पड़ना इस बात के संकेत है कि ,बस्तर में नक्सली इन 9 माह में कमजोर पड़े है है ,भाजपा के कार्यकाल में नक्सलियों के कारण मतदाता वोट डालने से डरते थे ।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस ने ई व्ही एम मशीन का चुनाव में प्रायोगिक तौर पर प्रारम्भ की थी ,जब उसके दुष्परिणाम दिखने लगे और विश्व के वे देश जो इन मशीनों को बनाते है स्यवं चुनाव में बैलेट से कराते है ,सन्देह को जन्म देता है ,ई व्ही मशीन ,बैलेट की तुलना में अधिक खर्चीला साबित हो रही है ,इन सब के कारण कांग्रेस बैलेट की मांग करती रही है ।
आज देश मंदी के दौर से गुजर रहा है ,उत्पादित वस्तुओ को लेने के लिए कोई नही है,केंद्र सरकार की ऊंची ऊंची बाते पर धरातल हकीकत सभी वर्ग परेशान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण और कागज में देश आगे बढ़ रहा है पर किसान,युवा,मजदूर,उद्योग जगत,व्यापारी,मध्यम,निचले तबके ,सभी वर्ग परेशान है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।।
विज्ञापन . .
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized21/12/2024बिजली विभाग की मनमानी… 23 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा मंच करेगा सीई कार्यालय का घेराव…
- प्रशासन19/12/2024बिलासपुर के 70 वार्डो का हुआ आरक्षण… देखिए सूची…
- प्रशासन17/12/2024अवैध रेत का परिवहन करते 14 हाइवा जब्त… तहसीलदार पचपेड़ी की कार्रवाई…
- बिलासपुर16/12/2024किम्स हॉस्पिटल विवाद : संपत्ति और पारिवारिक झगड़ा… कुर्सी पटक कर दी धमकी सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम… धोखाधड़ी का भी आरोप…