• Fri. Sep 20th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिहार : मोदी का पत्ता साफ… यूपी की तर्ज पर बिहार में बन सकते है दो उप मुख्यमंत्री… भाजपा सोशल इंजीनियरिंग के रास्ते पर आगे बढ़ी…

बिहार // प्रदेश की राजनीति में खासे उतार चढ़ाव आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में साफ हुआ है कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुन लिया गया और इसके साथ ही उनके फिर मुख्यमंत्री बनने का रास्‍ता साफ हो गया है, वहीं बीजेपी ने भी अपने विधायक दल के नेताओं का चयन कर लिया है। तारा किशोर को भाजपा विधानमंडल का नेता और धायक रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता चुना गया है। इससे साफ हो गया है कि सुशील मोदी का इस बार डिप्टी सीएम के पद से पत्ता कटना तय हो गया है।बिहार में एनडीए के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार में इस बार उत्तर प्रदेश की ही तरह राज्य में दो उपमुख्यमंत्री वाला मॉडल देखे जाने की संभावना है, सुशील मोदी ने ट्वीट कर बताया कि भाजपा विधानमंडल का नेता तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी को चुना है।वहीं डिप्टी सीएम पद को लेकर सुशील मोदी का दर्द छलका है और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा…नीतीश कुमार सोमवार शाम 4.30 बजे बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे। बिहार चुनाव के 10 नवंबर को आए नतीजों में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 43 सीटें, भाजपा को 74 सीटें और राजद को 75 सीटें मिली है,कहा जा रहा है कि सुशील मोदी केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं। उम्मीद है कि बीजेपी इस बार यूपी की तर्ज पर बिहार में दो उप मुख्यमंत्री बना सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *