• Sat. Oct 25th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

राज्य भर के मनोरोग चिकित्सकों व स्टॉफ को निमहांस दे रहा विशेष ट्रेनिंग… चार माह के ट्रेनिंग प्रोग्राम में बाल एवं किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर दी जा रही है जानकारी…

बिलासपुर // नेशनल हेल्थ मिशन छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस (निमहांस) हॉस्पिटल बेंगलुरू के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मनोवैज्ञानिक और मनोरोग चिकित्सकों सहित स्पर्श क्लीनिक के स्टॉफ को चार माह का विशेष कोर्स कराया जा रहा है। सितंबर से दिसंबर माह तक चलने वाले इस ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में निमहांस के डॉक्टर शेखर सेसाद्री व उनकी विशेषज्ञ टीम बाल एवं किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर ट्रेनिंग दे रही है।

राज्य मानसिक चिकत्सालय के चिकित्सा मनोवैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार लहरी ने बताया कि निमहांस द्वारा कराया जा रहा ट्रेनिंग प्रोग्राम निश्चित रूप से मनोचिकित्सा से जुड़े लोगों को काफी लाभ देने वाला है। डॉ. शेखर सेसाद्री व उनकी अनुभवी टीम ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पूरे राज्य में संचालित स्पर्श क्लीनिक के डॉक्टर एवं वहां कार्यरत स्टॉफ को बाल एवं किशोर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रहे है।

इससे हम राह से भटके हुए बच्चों को मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें देश हित के लायक बना सकते हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम में बताया जा रहा है कि बच्चे चोरी, नशावृत्ति, या अन्य असमाजिक कृत्य करने की ओर क्यों बढ़ते हैं। उनके साथ हमारे समाज के लोग ही गलत करते हैं। उनका शारीरिक और मानसिक शोषण किया जाता है। बच्चे डर के कारण उसे किसी को बता नहीं पाते हैं और मानसिक वेदना का शिकार हो जाते हैं। यही कारण है कि बाल आत्महत्या की दर भी पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में इन सभी समस्याओं सेग्रसित बच्चों की काउंसलिंग व इलाज के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रमराज्य के मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

राज्य मानसिक चिकत्सालय सेंदरी के चिकित्साधीक्षक डॉ. बीआर नंदा ने बताया,इस तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है। इसमें बाल एवं किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर ट्रेनिंग दी जा रही है। इस कोर्स को निमहांस पूरे देश के राज्यों में चलाएगा, लेकिन अच्छी बात यह है कि छत्तीसगढ़ में यह सबसे पहले कराया जा रहा है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *