बिलासपुर // शहर हो गया ग्रामीण क्षेत्र हर जगह भूमाफियाओं और शहर के सफेदपोश व रसूखदार बिल्डरों द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग के साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन पर बिना अनुमति अवैध निर्माण करने का खेल चल रहा है। निगम प्रशासन निगम क्षेत्र की जमीनों पर अवैध कब्जा और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई तो कर रहा है पर बावजूद इसके कुछ रसूखदार भूमाफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। नोटिस के बाद भी ऐसे भूमाफियों का काम काज रूकने की बजाय धड़ल्ले से जारी है। नोटिस के बाद भी भू माफियों का खेल रूक नहीं रहा है। प्रशासन के नाक के नीचे सरकारी जमीन पर बेखौफ अवैध निर्माण किया जा रहा है पर इन पर कार्यवाही करने से निगम और राजस्व विभाग न जाने क्यों डर रहा है। दूसरी तरफ निगम प्रशासन अवैध प्लाटिंग के छोटे मोटे मामलों में कार्यवाही कर वाह वाही लूटने से भी बाज नही आ रहा।
आपको बतादें की निगम क्षेत्र में शामिल हुए बहतराई में रोड से लगी सरकारी जमीन जिसका खसरा नम्बर 309/1 पर कई महीनों से निर्माण चल रहा है। कुछ दिनों पहले क्षेत्र में निगम ने अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्य के खिलाफ अभियान चलाया बावजूद इसके क्षेत्र का जमीन दलाल अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है। इस सरकारी जमीन के विरोध के बाद भी रसूखदार भू माफिया सरकारी जमीन 309/1 और 297/1 पर ना केवल कब्जा किया बल्कि विरोध किए जाने पर देख लेने की धमकी दिया दे दी। हालांकि पटवारी ने अवैध कब्जा और निर्माण के खिलाफ अपने अधिकारियों को प्रतिवेदन दे दिया है। बावजूद इसके अभी तक प्रशासन की तरफ से भूमाफिया के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निगम प्रशासन ने भी इस सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण के खिलाफ बिल्डर को नोटिस जारी किया है। राजस्व और निगम प्रशासन के आदेश के बाद भी भूमाफिया का निर्माण कार्य लगातार जारी है। सरकारी जमीन खसरा नम्बर 309/1 निगम प्रशासन की बेशकीमती जमीन है। स्टेडियम के काफी करीब भी है। निर्माण कार्य की शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस थमाया। कुछ दिनों बाद निर्माण कार्य फिर शुरू हो गया।
इस मामले में शिकायत के बाद भी कार्यवाही ना होने को लेकर कुछ दिनों पहले राजस्व मंत्री से भी सवाल किया गया था पर पत्रकार के सवाल पर राजस्व मंत्री नाराज हो गए थे। हालांकि इस मामले में उन्होंने कार्यवाही करने की बात कही है।

अवैध प्लॉटिंग : 5 जगहों पर चला निगम का बुल्डोजर…
शहर व आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम का अभियान जारी है। सोमवार को निगम ने अपने क्षेत्र के के 5 स्थानों पर किए जा रहें अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर खमतराई रोड में कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड, बाउंड्रीवाल, गेट, सीमांकन पत्थर और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा बिजली के खंभों समेत अन्य सामानों हटाया गया है।
नगर पालिक निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा और जोन द्वारा खमतराई रोड में उमाशंकर यादव,जीतू नामदेव,दिनेश दिनकर,संतोष सराफ,छेदीलाल सराफ और कुंवर लाल द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है। जिसमें छेदीलाल,संतोष सराफ और कुंवर लाल द्वारा एक साथ मिलकर लगभग साढ़े सात एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिस पर निगम ने कार्रवाई किया है। इस कार्रवाई में जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा, सहा.अभियंता सुरेश शर्मा, सहा.अभियंता जुगल सिंह, सहा.अभियंता मानिक, प्रमिल शर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
अवैध कालोनाइजरों पर होगी एफआईआर…
अवैध प्लाटिंग करने वाले कालोनाइजरों व भूमाफियाओं के खिलाफ़ नगर निगम द्वारा एफआईआर कराया जाएगा। हाल ही में जितने लोगों के खिलाफ़ ननि ने कार्रवाई की है,उनमें से अधिकतर लोगों के खिलाफ़ एफआईआर हो चुका है, बचें हुए लोगों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized22/12/2025न्यायधानी को मिला दूरदर्शी नेतृत्व, विकास के नए अध्याय की शुरुआत… आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने संभाली नगर निगम की कमान, स्वच्छता-अरपा उत्थान को दी सर्वोच्च प्राथमिकता…
बिलासपुर20/12/2025विजय केशरवानी की पहल रंग लाई: मोपका–सेंदरी बाईपास का ई-चालान कैमरा बंद, ग्रामीणों को मिली राहत बिलासपुर।
Uncategorized17/12/2025भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार, बोदरी नगर पंचायत की CMO भारती साहू सहित बाबू पकड़े गए… सरकारी दफ्तर में खुलेआम सौदा..12 हजार की रिश्वत ने खोल दी पोल….
अपराध17/12/2025नक्शा पास करने के नाम पर रिश्वतखोरी का भंडाफोड़… बोदरी नगर पालिका में एसीबी का छापा, बाबू रंगेहाथ गिरफ्तार…
