बिलासपुर // सामाजिक संस्था टीम मानवता बिलासपुर इकाई ने जरूरतमंद लोगो के बीच जाकर उन्हें भाप मशीन का वितरण किया है। टीम मानवता के सदस्य बिनोय रॉय और अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनिया मे कोरोना महामारी चल रही है जिसकी चपेट में लगातार लोग आ रहे है और इससे लोगो की सेहत पर असर पड़ रहा है व जान को खतरा भी अधिक हैं ऐसे में लोगो को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और जितना हो सके कोरोना गाइडलाइन का पालन करें ।
टीम मानवता के सदस्यों ने कहा की हम घरों में बैठे सुरक्षित है पर बहुत से ऐसे लोग है भी जिन्हें अपने काम व ड्यूटी करने बाहर निकलना पड़ता है और कुछ ऐसे भी निचले तबके के गरीब जरूरतमंद लोग भी है जो भाप मशीन, दवाइयां, जैसी जरूरत की चीजें नही ख़रीद सकते ऐसे लोगो की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है इसलिए इन लोगो के बीच जाकर हमारी संस्था टीम मानवता ने भाप की मशीन वितरण की है। सामाजिक संस्था टीम मानवता ने इसके पहले भी प्रदेश के कई जिलों में में ऑक्सिज सिलेंडर, हॉस्पिटल में बेड, गरीबों को भोजन व राशन मुहैया कराने का कार्य लगातार करते आ रही है और आगे भी लोगो की मदद का ये सिलसिला जारी रहेगा।
टीम मानवता के सदस्य बिनोय रॉय और अभिषेक सिंह ठाकुर ने कोरोना महामारी के इस दौर में लोगो को सामने आकर अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…