बिलासपुर 15 अक्टूबर 2019। नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से स्लम एरिया में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रभावितों का उचित इलाज करें ।कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने मंगलवार को हुई टीएल की बैठक में संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए है ।
उन्होंने जिले के सभी शासकीय हॉस्टलों की साफ-सफाई, रंगरोगन, किताबें, टेबल-कुर्सी, टेलीविजन, सेनेटरी नेपकिन, गुणवत्ता युक्त भोजन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के उचित रख-रखाव हेतु सभी बीईओ को निर्देश दिये हैं। जिले के सभी एसडीएम को एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत हॉस्टलों का निरीक्षण करने के लिये कहा गया है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करने के सुझाव दिये। जिससे कि बच्चे अपनी समस्या निःसंकोच बता सकें।
कलेक्टर डॉ. अलंग ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में चलाये जा रहे सुपोषण अभियान का सतत् निरीक्षण कर सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। ताकि जरूरतमंद बच्चों का इसका लाभ मिले।
जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में जहां गौठान निर्माण हुआ है वहां गौठान समिति का गठन करने का भी निर्देश दिये गये हैं। साथ ही गौठानों में बने वर्मी टांकों का परीक्षण उपरांत तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए है । संबंधित विभाग के अधिकारी इसका समय-समय पर निरीक्षण भी करें। जहां टैंक नहीं बना है, वहां के गोबर से दिया, धूपबत्ती आदि का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने लाखासार की तरह अन्य जगहों पर भी विशेष अभियान चलाकर गोबर से दिया बनाने के लिये समूह के महिलाओं एवं लोगों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तोरवा में स्टापडेम निर्माण के लिये सुनिश्चित किया गया है। इसके लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…