हैदराबाद से लिंक नही मिलने से फिर अटकी केंद्र की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना…
सितंबर, 03/ 2021, बिलासपुर
केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना 1 सितंबर से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गयी थी परन्तु हैदराबाद की कंपनी से डेटा लिंक नही मिलने के कारण जिले में फिलहाल यह शुरू नही हो पा सकी। जबकि जिला प्रशासन ने सभी राशन दुकानों को ई- पॉस मशीनें बांट दी है।
भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की गई है। जिसने प्रथम चरण में 166 राशन दुकानों में यह योजना लागू की जा रही है। बिलासपुर जिले में शहरी क्षेत्रों के की राशन दुकानों में यह योजना पहले शुरू की जा रही है।
वन नेशन वन कार्ड योजना में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन वितरण एवं पोर्टेबिलिटी का उपयोग करके राशन कार्डधारियों द्वारा अपनी पसंद की उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने की सुविधा देने के लिए सभी राशन कार्ड एवं सदस्यों का आधार नंबर सीडिंग कराया गया है। आधार नंबर सीडिंग नही हुए अप्रमाणित त्रुटिपूर्ण आधार वाले राशन कार्डधारकों सदस्यों की राशन दुकानवार सूची खाद्य एवं खाद्य निरीक्षक मॉड्यूल में उपलब्ध कराई गई है।
” राजेश शर्मा, प्रभारी जिला खाद अधिकारी “
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना आज से शहरी क्षेत्रों में शुरू हो रहा है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के 166 राशन दुकानों को ई- पॉश मशीन उपलब्ध करा दी गयी है। हैदराबाद से लिंक नही हो पाया है, इसलिए योजना शुरू करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized07/07/2025“फॉर सेल इन मध्य प्रदेश” लिखी 5 पेटी शराब जप्त…
बिलासपुर07/07/2025सरकारी 14 एकड़ के तालाब को बेचने का और ग्रीनलैंड पर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का बिल्डर पर लगा आरोप… रामा वैली कॉलोनी में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग….
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…