मोदी की सभा मे शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट… 3 की मौत… अन्य घायल… सीएम भुपेश ने जताया दुख… सभी को 4-4 लाख की सहायता राशि की घोषणा…
रायपुर, बिलासपुर, 07/2023
छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में आमसभा है इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश भर से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच रहे है ऐसे ही अम्बिकापुर से भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बस मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजधानी रायपुर जा रही एक बस शुक्रवार तड़के बिलासपुर के बेलतरा के पास हादसे का शिकार हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए सिम्स लाया गया है। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस मौजूद है।
यह गंभीर दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अम्बिकापुर से भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर जा रही बस बिलासपुर के बेलतरा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक हाइवा से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। बस में सवार अधिकांश लोग नींद में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इस मौके पर वे जहां राज्य को विकास की सौगात देने वाले है, वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसमें हिस्सा लेने पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता रायपुर पहुंच रहे है।
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा, ”प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अंबिकापुर से रायपुर ले जा रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। दो लोगों की दु:खद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा करते है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized10/07/2025बड़ी ख़बर : प्रदेश में पहली बार 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड… शराब घोटाले में गिरी गाज…
Uncategorized10/07/2025अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…