बिलासपुर, मार्च, 18/2025
शराब मामले में फरार पंकज सिंह को एसीसीयू ने किया गिरफ्तार… मामले में जल्द होगा खुलासा…
चुनाव से पहले 1 हजार पेटी शराब जप्त मामले में फरार पंकज सिंह को एसीसीयू ने रायपुर से कल शाम गिरफ्तार का बिलासपुर ले आई है। देर रात उन्हें सिविल थाने के सुपुर्द कर आज कोर्ट में पेश किया गया है। इस मामले में 2 आरोपी पहले शराब के साथ पकड़े गए है। एक आरोपी बघेल अभी भी फरार है।

आपको बता दे कि चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने बिलासपुर के छतौना से 1000 पेटी शराब जप्त की थी इस मामले में नोएडा और यूपी के 2 युवकों को पकड़ा गया था पकड़े गए आरोपियों ने बिलासपुर में पंकज सिंह को शराब डिलीवरी करने की बात कही थी। कार्रवाई के बाद से ही पंकज सिंह फरार हो गया था। जिसे रायपुर से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। कंटेनर में।लोड कर 1 हजार शराब की पेटी को फर्जी परमिट के सहारे शराब की खेप को गोवा से लाया गया था शराब बिना होलोग्राम की थी, तस्करों ने गोवा से भूटान का फर्जी परमिट बना रखा था जिसके सहारे ये बिलासपुर तक शराब से भरे कंटेनर को ले कर आए थे। आबकारी विभाग की स्टेट और डिविजन के अलावा जिले की संयुक्त टीम ने मिलकर बिलासपुर के हाईकोर्ट छतौना रोड से कंटेनर को पकड़ा था। साथ ही एक कार भी बरामद की गई थी। इस मामले में 2 लोगों को आबकारी विभाग ने पकड़ा था इसकी आगे की जांच के लिए आबकारी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन किया था। जिसकी जांच अब पुलिस विभाग कर रहा है फरार पंकज सिंह को रायपुर से कल एसीसीयू ने धर दबोचा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized23/10/2025शहीदों की शौर्यगाथा को सलाम : पुलिस स्मृति दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
Uncategorized23/10/2025छठ महापर्व की धूम: तोरवा छठ घाट पर उमड़ेगी आस्था की लहर, 60 हजार श्रद्धालु करेंगे सूर्य को अर्घ्य… प्रशासन ने की तैयारी की समीक्षा बैठक
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
