प्रशासन के पास अधिकारियों की कमी.. ? चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बनाया नगर पंचायत सीएमओ… पार्षदों ने खोला मोर्चा… पर्दे के पीछे एक नेता का आ रहा नाम…
बिलासपुर, फरवरी, 25/2024
बिलासपुर शहर से लगे नगर पंचायत बोदरी में इन दिनों विकास और अन्य काम ठप पड़े हुए है। वार्डो में भी छोटे मोटे काम नहीं हो पा रहे है जिसकी वजह से वार्डवासी खासे परेशान है और पार्षदो में भी रोष व्याप्त है क्योंकि शासन ने यहां सीएमओ की कुर्सी पर चतुर श्रेणी कर्मचारी को बिठा दिया है शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी को पहले तो सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति दे कर नगर पालिका में अटैच किया गया फिर उन्हें बोदरी नगर पंचायत का सीएमओ बना दिया गया। ज्वाइनिंग के बाद से ही लगातार इनका विरोध हो रहा है क्योंकि अनुभव नहीं होने कारण नगर पंचायत में विकास कार्य बंद पड़े है। पार्षदों ने नगर पंचायत बोदरी अनुभवी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग करते हुए ज्वाइन डायरेक्टर और कलेक्टर से मांग की है।
आपको बता दे की नगर पंचायत बोदरी में पिछले शासन में 14 माह पूर्व शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक परिचारक पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती भारती साहू को नगर निकाय में प्रतिनियुक्ति देकर सहायक राजस्व निरीक्षक पद पर नियुक्ति कर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पद पर पदस्थ किया गया है। जिन्हें किसी भी प्रकार का इस कार्य का अनुभव प्राप्त नही होने के कारण नगर के सभी कार्यों पर रोक सी लग गयी है तथा कार्यालय का संचालन भी सही तरीके से नही हो पा रहा है। जिससे नगर की जनता को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बोदरी क्षेत्र के सभी पार्षदों ने अनुभव विहीन सीएमओ को हटाने की मांग करते हुए ज्वाइन डायरेक्टर विनय मिश्रा और कलेक्टर अवनीश शरण को पत्र लिखा है और जल्द नहीं हटाने पर पार्षदों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

पर्दे के पीछे नेता जी का नाम…
सूत्रों की माने तो इस नियुक्ति मामले में एक स्थानीय नेता का नाम आ रहा है पिछली सरकार में पावर में रहे इस नेता के कहने पर ही शिक्षा विभाग से नगर पंचायत में प्रतिनियुक्ति दी गई थी और फिर उन्हें सीएमओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर बिठाया गया था तब से अभी तक वे पद पर बनी हुई है।
उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने की शिकायत…
नगर पंचायत उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे, पार्षद विजय वर्मा,
राजकुमार सिहोरे, विरेन्द्र कौशिक, इंद्राबाई नेताम, भावना आशीष खत्री, अजय नत्थानी, कमलेश कुमार नुनिया कर्मचारी संघ ने भी लिखित में शिकायत की है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized10/07/2025बड़ी ख़बर : प्रदेश में पहली बार 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड… शराब घोटाले में गिरी गाज…
Uncategorized10/07/2025अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…