• Fri. Oct 31st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा

बिलासपुर, सितंबर, 15/2025

अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा

धरमलाल कौशिक बोले – परोपकार और समरसता की मिसाल है अग्रवाल समाज

बिलासपुर। अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर ‘अग्र फन फेस्ट आनंद मेला’ का भव्य आयोजन कुंदन पैलेस में किया गया। इस सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन में 3000 से अधिक लोगों ने भागीदारी कर जमकर मनोरंजन किया।

आनंद मेले में अग्रवाल समाज की महिलाओं और युवाओं ने 30 से अधिक स्टॉल लगाए। गुपचुप, छोले-भटूरे, पाव भाजी, इडली-सांभर जैसे व्यंजनों के साथ ही बुटीक, हैंडीक्राफ्ट और विभिन्न खेलों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने। मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा, लाइव कंसर्ट और नृत्य प्रस्तुतियों ने समां बांधा।

नेताओं ने सराहा अग्रवाल समाज का योगदान

इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, महापौर पूजा विधानी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

धरमलाल कौशिक ने कहा 

अग्रवाल समाज ने हमेशा परोपकार, शिक्षा, व्यापार और समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। संकट काल में भी समाज ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। समाज की यही एकता और सेवा भावना प्रदेश को प्रगति की राह पर ले जा रही है।”

बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बनाई देशभक्ति की तस्वीरें

अग्रसेन भवन, जूनियर लाइन में बच्चों के लिए रंगभरों और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

नन्हे बच्चों ने भारत के त्योहारों (दीपावली, पोंगल, होली, राखी आदि) पर सुंदर चित्र बनाए।

कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर सैनिकों की वीरता और देशभक्ति से ओतप्रोत चित्र बनाए, जिसने सभी का मन मोह लिया।

आयोजन समिति की भूमिका

आनंद मेले और चित्रकला प्रतियोगिता को सफल बनाने में नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों, युवाओं और महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह आयोजन न केवल मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच बना बल्कि समाज सेवा, एकता और परोपकार की दिशा में अग्रवाल समाज के योगदान को भी सामने लाया।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed