• Mon. Sep 8th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : संगीत, खेल और उत्सव से सजा अग्रवाल समाज

बिलासपुर, सितंबर, 08/2025

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : संगीत, खेल और उत्सव से सजा अग्रवाल समाज

अग्रवाल नवयुवक समिति के भव्य आयोजन में 150 प्रतिभागियों ने गीतों से बांधा समां, 500 बच्चों ने खेलकूद में दिखाया हुनर

बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 का रंगारंग आगाज अग्रवाल नवयुवक समिति ने शानदार अंदाज में किया। होटल लोटस में आयोजित अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल में 150 से अधिक महिला-पुरुषों ने फिल्मी धुनों, देशभक्ति गीतों और पुराने–नए नग्मों से ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार देर रात तक झूमता रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने समाज को बधाई देते हुए कहा—
“भगवान अग्रसेन की कृपा हम सब पर बनी रहे। यह मेरे परिवार जैसा समाज है और अग्रसेन जयंती का आयोजन एकता और खुशियों का प्रतीक है।”

धर्मजीत सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि 15 दिन तक चलने वाले इन आयोजनों से समाज में भाईचारे और सांस्कृतिक परंपरा की झलक मिल रही है।

49 टीमों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

अंताक्षरी प्रतियोगिता में 49 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत गाए, वहीं देशभक्ति गीतों ने सबका मन मोह लिया। ताल-परीक्षा जैसे विशेष राउंड ने प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया।

समाज के पदाधिकारियों व वरिष्ठजनों—शिव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोथालिया, मनीष अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, किशन बुधिया, मुकेश अग्रवाल, दिलीप पालीवाल, कपिल जाजोदिया सहित अनेक सदस्यों ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह, श्रीफल और साल भेंटकर किया।

खेल प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह

इसी कड़ी में सुबह बिलासा कन्या महाविद्यालय मिनी पिक स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 500 से अधिक बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं में लकी गेम, बास्केट गेम, रस्साकशी, बैडमिंटन, स्लो मोटरसाइकिल रेस, मिठाई दौड़ जैसे कई आकर्षक खेल शामिल थे। प्राथमिक से लेकर सातवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अलग-अलग वर्ग बनाए गए। केवल बैडमिंटन प्रतियोगिता में ही 80 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सुबह 9 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिताएं शाम 6:30 बजे तक चलीं।

इस मौके पर समाज के सक्रिय सदस्य व पदाधिकारी—वेंकटेश अग्रवाल, नवीन जाजोदिया, रमेश बुधिया, राकेश गोयल, विकास निशानियां, अमेश बुधिया, अंकुर अग्रवाल, अनन्य बजाज, सौरभ अग्रवाल, मोनिल निशानियां, शरद मुरारका सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समाज में एकता और उत्साह का प्रतीक

अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा—
“समाज के लोग एकजुट होकर उत्सव मना रहे हैं। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। अंताक्षरी और खेलकूद ने समाज को और अधिक जोड़ा है।”

अग्रसेन जयंती समारोह के तहत आने वाले दिनों में भी विविध सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें समाज की सहभागिता और उत्साह देखने को मिलेगा।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor