• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

सीवीआरयू में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आगाज 11 से 17 दिसंबर तक खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर…

बिलासपुर, दिसंबर, 12/2024

सीवीआरयू में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आगाज
11 से 17 दिसंबर तक खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर…

शुभारंभ अवसर पर रवींद्र नाथ मिश्रा पूर्व सहायक संचालक गुरूघासीदास केंद्रीय विवि, एवं डॉ.डी.सी.यादव जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन’

युवा अपना टैलेंट पहचाने और खेल में अपना कैरियर बनाएं-कुलपति

विवि ने अंचल के युवाओं की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचाना-कुलसचिव

डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव का शुभारंभ किया गया। यह खेल उत्सव 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा .इस दौरान क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो, लंबी कूद , ऊंची कूद, भाला फेंक, तवा फेक, सहित एथलेटिक के सभी गेम होंगे . शुभारंभ अवसर पर सभी संकाय के खिलाड़ियों ने उत्साह से हिस्सा लिया.इस अवसर पर  रवींद्र नाथ मिश्रा पूर्व सहायक संचालक गुरूघासीदास केंद्रीय विष्वविद्यालय, एवं डॉ.डी.सी.यादव जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, और कहा कि विष्वविद्यालय में राश्ट्रीय और अंतराश्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध है। युवा इसका उपयोग करें और अपना कैरियर बनाएं। पढ़ाई के साथ युवा अपना टैंलेंट पहचानें। उन्होनें बताया कि सर्वे में यह बात सामने आई है कि मोबाइल का उपयोग घातक है। युवाओं इसके उपयोग से बचना चाहिए।

शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रवींद्र नाथ मिश्रा पूर्व सहायक संचालक गुरूघासीदास केंद्रीय विष्वविद्यालय, ने खिलाड़ियों से कहा कि मनुश्य जन्म से ही खेल प्रवृत्ति का होता है। इसी प्रवृत्ति को दिषा देकर खेल में विषिश्ट होना और कैरियर बनाने काम युवाओ ंको करना है। खेल हमें सहयोग और संघर्श सीखाता है। यही संघर्श खिलाड़ी जीवन में कभी भी संघर्श से पीछे नहीं हटता।

इस अवसर पर उपस्थित डॉ.डी.सी.यादव जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने खिलाड़ियों से कहा कि देष को युवाओं पर भरोसा है। जो भी खेले मन से खेलें। यदि पूरे मन से खेलेंगें तो सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी ने कहा कि विवि ने अंचल के युवाओं की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचाना है। उनके उर्जा जुगुन और पुश्टिता को खेल की सुविधाएं देकर खेलो इंडिया खेलों तक पहुंचाया है। यहां के युवाओं में खेल की अनंत संभावना है। उनके प्रतिभाओं को निखारने का काम विवि करता रहेगा और युवाओं का भविश्य खेल में उज्जवल होगा।

कार्यक्रम का संचालन उद्घोशिका डॉ.सृश्टि शर्मा ने किया।  इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ जय शंकर यादव , डॉक्टर बी जॉन, डॉ गणेश खांडेकर,डॉ ब्रम्हेष श्रीवास्तव, मनीष मुखर्जी, प्रतीक सिंह ,तारिणी वर्मा ,सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी विद्यार्थी प्राध्यापक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed