आशीर्वाद वैली कॉलोनी विवाद : सिंह परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप… सोसायटी अध्यक्ष पर भी संगीन आरोप… SSP से निष्पक्ष जांच की मांग…
बिलासपुर, नवंबर, 04/2022
बिलासपुर के बोदरी आशीर्वाद वैली कॉलोनी में सोसायटी अध्यक्ष और सिंह परिवार के साथ विवाद और एफआईआर के मामले में सिंह परिवार ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने सोसायटी अध्यक्ष पर भी संगीन आरोप लगाए हैं, परिवार ने SSP को शिकायत सौंप निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है..
बताते चले आपको दरअसल बीते दिनों बोदरी आशीर्वाद वैली कॉलोनी के अध्यक्ष निमेष पांडेय को थप्पड़ मारते विडियो सामने आया था,जिम में वर्कआउट के दौरान कॉलोनी की दो महिलाओ ने निमेष को थप्पड़ मारा था,जिसके बाद विडियो और निमेष के शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है,लेकिन सिंह परिवार इसे पुलिस का एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहा है।
उनका कहना है कि पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई की है,जबकि, उनके पक्ष को उनके शिकायत को नहीं सुना गया है,कविता सिंह का कहना है कि, सोसायटी अध्यक्ष निमेष ने जिम की घटना से पहले उनके और उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार व हाथापाई किया था,यही नहीं फटाखा फोड़ने को लेकर उनके बेटे के साथ निमेष ने गाली गलौच कर धमकी भी दिया था,जिसे लेकर वे इसका विरोध करने जिम गई थी,लेकिन यहां निमेष ने जिम के बाहर उनका मोबाइल तोड़ दिया और फिर से दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद बीच बचाव में उनकी बेटी ने निमेष को थप्पड़ मारा।
उन्होंने बताया कि वे लगातार उनके परिवार के साथ दुर्भावना रख उन्हें परेशान भी करते आ रहे हैं,जिसकी शिकायत भी थाने में करने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली और उनपर एकतरफा कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर लिया गया। कविता सिंह ने अब मामले में SSP को शिकायत सौंप निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…