अटल, बांधी, रश्मि, ने जमा किया नामांकन… तो 30 उम्मीदवारों ने इश्यू कराए फार्म…
बिलासपुर, अक्टूबर, 23/2023
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन आज 4 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके साथ ही 32 लोगों ने निक्षेप राशि जमा कर नामांकन पत्र इश्यू कराये है। नामांकन दाखिल करने वालों में मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधानसभा क्षेत्र से अटल श्रीवास्तव, तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से तोलाराम रेलवानी शामिल है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक है।
अटल श्रीवास्तव ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोटा की जनता ने हमेशा से कांग्रेस का साथ दिया है 70 सालो से वे कांग्रेस को जिताते आ रहे है वहां की जनता को नमन है। उम्मीद है इस बार भी जनता कांग्रेस का साथ देगी उन्होंने कहा कि मख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण क्षेत्रों बहुत से कार्य किए है किसान मजदूर बेरोजगार और महिलाओ के लिए सरकार ने काम किया है।

विधानसभावार नामांकन फार्म लेने वाले उम्मीदवारों की सूची ….
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से उज्वला कराडे, अमर अग्रवाल, अमर कुमार रूपानी, अविषेक एक्का, शैलेष पाण्डेय, तरूण किशोर विश्वकर्मा, बहोरन यादव, ट्विंकल मौर्य, पं. विधाशंकर भारद्वाज है। इस प्रकार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।
इसके अलावा कोटा विधानसभा क्षेत्र से तरण साहू, श्रीमती अपराजिता मंडल, उस्मान खान, श्रीमती ललिता बाई पैंकरा, डॉ. रेणु जोगी, चेतन मानिकपुरी, पंकज जेम्स कुल 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

वहीं बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से धरमलाल कौशिक एवं रवि प्रसाद यादव कुल 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से धर्मजीत सिंह, श्याम मूरत कौशिक, श्रीमती रश्मि सिंह, इरफान खान, श्रीमती मीना देवी महरा, दिनेश कुमार साहू कुल 6 उम्मीदवारों ने ने इश्यू कराया है।
साथ ही मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से दिलीप लहरिया, दाउ राम रत्नाकर, धरमदास भार्गव, उमेश कुमार भार्गव, श्रीमती चांदनी भारद्वाज, शब्दसांची पाटले सहित कुल 6 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया है।
इसके अलावा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से विजय केशरवानी एवं शेख रेशु नसीम कुल 2 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराया।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…