• Fri. May 9th, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

एसएसटी टीम की बड़ी कार्यवाई… 14.50 लाख की संदिग्ध रकम बरामद…


एसएसटी टीम की बड़ी कार्यवाई… 14.50 लाख की संदिग्ध रकम बरामद…

बिलासपुर,नवम्बर, 13/2023

दीवाली के दौरान एसएसटी टीम ने 14.50 लाख रुपए से ज्यादा की संदिग्ध रकम ले जाते हुए पकड़ी है। शहर के मोपका चौक के आगे चिल्हाटी मोड़ पर बनाये गये चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान मन्नाडोल सिरगिट्टी निवासी संजय साहू से 7 लाख रूपए नकद की बरामदगी की गई। इनमें 500 रूपए के 14 बण्डल शामिल है।

इसी प्रकार गुरूनानक चौक तोरवा में बनाये गये जांच चौकी में जांच के दौरान मसानगंज निवासी श्री अंशुमन बाजपेयी से 7 लाख 50 हजार रूपए नकद राशि की बरामद की गई है। संबंधितों ने इन रुपयों का कोई सबूत अथवा दस्तावेज नहीं दे पाए। इसलिए रकम जब्त कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed