बिलासपुर, अप्रैल, 14/2025
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई… तखतपुर, कोटा क्षेत्र के गांव से जप्त किया कच्ची शराब और महुआ, लहान…
बिलासपुर आबकारी टीम की तखतपुर वृत के कुछ ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की जिसमें 6 अलग अलग मामले दर्ज कर 90 लीटर महुआ शराब और 6 लीटर देशी शराब और 450 किलो महुआ लहान जप्त किया गया है इस प्रकरण में 6 लोगों को भी पकड़ा गया है। पूरी कार्रवाई कलेक्टर बिलासपुर अवनीश कुमार शरण के निर्देश तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई है तखतपुर क्षेत्र के ग्राम घुटकू, जलसो, कछार, लोफंदी क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब विक्रेताओं निर्माणकर्ताओं पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई|
इसके अलावा ग्राम घुटकू में बिहारी वर्मा पिता परदेसी वर्मा, शिवरात्रि वर्मा पति राकेश लोनिया, अनीता वर्मा पति गणेश राम लोनिया, मुकेश वर्मा पिता अवध राम लोनिया के घर की विधिवत जामा तलाशी ली गई है आबकारी से संबंधित सामग्री ज़ब्त नहीं होने से ख़ाली तलाशी पंचनामा बनाया गया गाँव वालों का कहना है कि मुकेश लोनिया गणेश राम लोनिया द्वारा शराब विक्रेय नहीं किया जाता है।
ग्राम घुटकू के अलावा शनिवार को ग्राम जलसों ग्राम कछार थाना कोनी के अंतर्गत आने वाले स्थानों मे भी आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई है! ग्राम घुटकू में ग्राम पंचायत घुटकू के सरपंच,कोटवार एवं पंचानों की उपस्थिति में ग्राम घुटकू के अवैध मदिरा विक्रयकर्ताओं निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई की गई।आबकारी विभाग की इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, भूपेंद्र जामरे, दिनेश ध्रुव तथा स्टाफ सुभास तिवारी, जयशंकर, कमलेश, जनक राम जगत, गौरव स्वर्णकार एवं ललित सिंह ,संदीप खलखो,जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे|
अवैध शराब रोकने गांव में मुनादी…
ग्राम पंचायत घुटकू के सरपंच तिलक वर्मा ,कोटवार नंदराम गन्धर्व द्वारा बताया गया कि ग्राम में अवैध शराब का निर्माण एवं विक्रय न हो इसके लिए मुनादी भी करवा दी गई है वैसे तो ग्राम घुटकू में आबकारी विभाग एवं कोनी थाने के द्वारा निरंतर कार्यवाही करने से अवैध मदिरा निर्माण में कमी आयी है फिर भी चोरी छुपे यदि कोई अवैध शराब का निर्माण एवं विक्रय करता है तब सुचना देने पर आबकारी विभाग एवं कोनी थाना के द्वारा कार्रवाई की जाती है |
आबकारी टीम ने गिरफ्तार कर जप्त किया समान….
1.राहुल वर्मा पिता पुनीत राम वर्मा निवासी घुटकू से 45 लीटर महुआ शराब एवं 300किलोग्राम महुआलाहन बरामद
2.प्रियंका वर्मा पति रमेश लोनिया निवासी घुटकू से 30लीटरमहुआ शराब एवं 150किलोग्राम महुआ लाहन बरामद
3. राजू गौड़ पिता पिसाऊ गोड़ निवासी जलसों से 7 लीटर महुआ शराब बरामद।
4. विकाश पिता स्वर्गीय धनक कुर्रे निवासी कछार से 8लीटर महुआ शराब बरामद किया मौक़े पर महुआ लहान को नष्ट कर डिब्बों को नष्ट किया गया
सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया इसके अलावा
1.भगवती वर्मा पति परस राम वर्मा निवासीघुटकू से 17पाव देशी मदिरा बरामद
2.जगदीश यादव पिता लखन यादव निवासी घुटकू 15 पाव देशी मदिरा बरामद |
आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क,ख के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया|
Author Profile
Latest entries
Uncategorized03/07/2025वृक्ष महोत्सव : दीया छत्तीसगढ़ का सकारात्मक प्रयास… पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने किया पौधारोपण…
बिलासपुर03/07/2025बिलासपुर में BNI BELIEVERS द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 6 जुलाई को…
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…