बिलासपुर, फरवरी, 09/2025
बिलासपुर ब्रेकिंग : लोफंदी में जहरीली शराब से फिर एक ग्रामीण की मौत ?… प्रशासन पर मामला दबाने का आरोप… कांग्रेस ने की मुआवजे और निष्पक्ष जांच की मांग…
लोफंदी शराब कांड अपडेट : जहरीली शराब से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई है ? मृतक पवन कुमार कश्यप की सिम्स में आज इलाज के दौरान मौत हो गई है, अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है और कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक के भाई और ग्रामीणों ने कहना है कि मौत महुवा जहरीली शराब के कारण ही हुई है।
लोफंदी गांव में महुआ शराब पीने से 8 लोगों की मौत का मामला गरमा गया है रविवार को सुबह एक युवक की और मौत हो गई है कल शनिवार की शाम ही युवक को हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था आज सुबह उसकी मौत हो गई है। मृत युवक का नाम पवन कश्यप है वो करीब 36 साल के है। मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई ने भी महुआ शराब पी थी जिसके बाद ही उसकी तबियत खराब हुई है और मौत भी शराब के कारण ही हुई है। पूरे गांव में महुआ शराब बाहर से लाकर बेची जाती है।
मृतक पवन कुमार कश्यप
इस पूरे मामले में जहां एक ओर प्रशासन की टीम ने लोगों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं होना या फूड पॉइजनिंग होना बता रही है, वहीं सिम्स में भर्ती मरीज के परिजन शराब पीने से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी मौतों के बाद भी आबकारी विभाग का अमला लोफंदी में झांकने तक नहीं पहुंचा है।
वैवाहिक कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भी थे शामिल उन्हें कुछ क्यों नहीं हुआ ?
प्रशासन का इस मामले में कहना है कि ग्राम लोफंदी के रहवासी श्रवण देवांगन के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम 3 फरवरी से 6 फरवरी के बीच आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम के ग्रामीणों को सामूहिक भोज में आमंत्रित किया गया था। 8 लोगों की मौत के मामले में सामूहिक भोज को कारण बता कर मौत पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है सवाल उठता है कि अगर सामूहिक भोज (फूड पॉइजनिंग) के कारण मौत हुई है तो इस कार्यक्रम में गांव के पुरुषों के अलावा महिलाओं व बच्चों ने भी भोजन किया था और दूसरे गांव से भी मेहमान पहुंचे थे पर ये सभी स्वस्थ हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ। मौत तबियत बिगड़ने के बाद मौत सिर्फ उनकी हुई है जिन्होंने शराब का सेवन किया था।
जिलाध्यक्ष केशरवानी ने की मुआवजे की मांग…
इस गंभीर मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए मृतकों के परिवार को 10 – 10 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने और मामले में जांच सही जांच करने की मांग की है।
ग्रामीणों की मौत जैसे गंभीर मामले में कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से जांच की मांग तो की है साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से भी जांच टीम गठित की है। जो कल दोपहर को लोफंदी गांव जाएगी और मामले की जांच पड़ताल करेगी टीम के द्वारा ये जानने का प्रयास किया जाएगा कि अवैध महुआ शराब कहा से और कैसे आई मौत की असली वजह क्या है इसकी गहराई से जांच करेगी इसके अलावा मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास करेगी।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने मांग की है कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10- 10 लाख का मुआवजा दिया जाए, मामले में और दोषियों कर कड़ी कार्रवाई की जाए। गांव में अवैध शराब पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए निष्पक्ष जांच कर मौत के सही कारणों को सामने लाया जाए।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized06/07/2025कोटा और भरारी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शख्स गिरफ्तार… चोरी की सिलाई मशीन और नगद जप्त…
Uncategorized06/07/2025एमपी और तेलंगाना की अंग्रेजी शराब बेचने वाले पर आबकारी टीम की कार्रवाई… 14 बोतल शराब जप्त…
Uncategorized06/07/2025सियान चेतना अभियान : वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम… सकरी थाना क्षेत्र के परसदा में आयोजित…
Uncategorized05/07/2025कांग्रेस के जवान, किसान और संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे… भाजपा सरकार को घेरने बनाई रणनीति…