बिलासपुर, सितंबर, 10/2025
क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा दिनांक 5 सितंबर को आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल में ट्रायल लिया गया।
जिसके चयनकर्ता रितेश शुक्ला, सुशांत शुक्ला, अभिनव शर्मा और अतुल शर्मा थे।
अंडर 19 के ट्रायल के दौरान कुल 134 खिलाड़ी ट्रॉयल देने पहुंचे थे। जिसमें बिलासपुर के अलावा पेंड्रा, मरवाही, तखतपुर, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, कोटा, मस्तूरी, बिल्हा ,सीपत और रायगढ़ से खिलाड़ी ट्रॉयल देने पहुंचे थे।
ट्रायल की प्रक्रिया सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने सर्वप्रथम फॉर्म और डॉक्यूमेंट को जमा कर अपने अपने नाम दर्ज कराए।
उसके पश्चात लड़कों को फिटनेस, कैचिंग फील्डिंग कराई गई फिर गेंदबाजी, बल्लेबाजी कराया गया। सभी खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट स्किल का दम दिखाया ,
इन सभी खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के पश्चात चयनकर्ता ने अंडर 19 कैंप के लिए सम्भावित खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
जो इस प्रकार है:- आर्यन एम सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, विग्नेश गिरी, नैवेद्य गुप्ता (अंबिकापुर) , जयंत यादव, शैवाल सरकार , अक्षत श्रीवास्तव, श्रीसंत खरे (मुंगेली) रेहांश बघेल, आयुष तोडेकर , आर्यन सिंह , समर्पित राज एंड्रयूज, ललित सोनकर, रणवीर चड्ढा , उत्कर्ष तिवारी, आरव राय, उत्कृष्ट तिवारी, सक्षम चौबे (रायगढ़), आयुष शर्मा, प्रथम मोटवानी, आयान उपाध्याय ( मुंगेली), सिद्धार्थ मिश्रा ( कोटा), आकाशदीप सिंग, सिद्धांत सिंह( मुंगेली), आदित्य देव खटकर, हर्षित सिंह, अमन मौर्य, जी कविश नायडू, अक्षर सलूजा, हिमांशु सिंह, राज श्रीवास, नमन चंद्राकर, शौर्य तिवारी, संजय कुमार पाटले, शोभित सिंह चौहान, शौर्य प्रताप सिंह, सात्विक शुक्ला, कुशाग्र तिवारी, दक्ष चौबे, संदेश दुबे, सौरभ कुमार, वेदांत श्रीवास्तव , प्रतीक कुशवाहा, अचिंत्य सक्सेना, अरहम अहमद, अरहान अहमद, हर्ष कुमार, जय मोहरे( लोरमी) कोमल मारकंडे( कोटा), मनीष यादव, दुर्गेश साहू, सूर्यांश स्वर्णकार, को अंडर 19 कैंप के लिए चयनित किया गया है।
सभी चयनित खिलाड़ी 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे कोनी के आधारशीला विद्या मंदिर में कैंप लगाया जाएगा। और सभी खिलाड़ी कलर वेशभूषा में उपस्थित होंगे ।
सभी खिलाड़ी समय का ध्यान जरूर देवे, समय पर उपस्थित नहीं होने पर कैंप से बाहर कर दिया जाएगा और किसी भी प्रकार के बहाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैंप में सभी प्रकार के क्रिकेट के बारीकियों पर कार्य किया जाएगा जिससे चयनित खिलाड़ी अपने क्रिकेट स्किल को और मजबूत कर सके । कैंप के दौरान सिलेक्शन मैच भी कराया जाएगा जिसके प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर की टीम बनाई जाएगी।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…
Uncategorized10/09/2025बिलासपुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का शैलेष पांडे ने किया स्वागत, कई मुद्दों पर की चर्चा…
राजनीति09/09/2025बिलासपुर में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान फुस्स – 25 हजार भीड़ के दावों की निकली हवा, पायलट का भाषण सुनते ही खाली हुई कुर्सियां, फिर से दिखी गुटबाजी, जाम में फंसी एंबुलेंस, सभा में महिला बेहोश, युवकों में जमकर मारपीट…
धर्म-कला -संस्कृति08/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह में बच्चों की राधा-कृष्ण झांकी और महिलाओं की सजीव प्रतिभा ने बांधा समां