• Wed. Oct 22nd, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…

 बिलासपुर, नवंबर, 21/2024

बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…

बिलासपुर, 21 नवम्बर: सरकंडा के अशोकनगर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब एक अनियंत्रित हाइवा वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही युवक हाइवा के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी कमर के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज गति और अनियंत्रित ड्राइविंग लंबे समय से एक समस्या बनी हुई है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक की सख्त निगरानी और नियमों को लागू करने की मांग की है।

यह घटना फिर से सड़कों पर बढ़ते हादसों और अनियंत्रित भारी वाहनों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करती है। प्रशासन के लिए यह आवश्यक हो गया है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor