बिलासपुर, नवंबर, 21/2024
बिलासपुर: सरकंडा में अनियंत्रित हाइवा ने ली युवक की जान…
बिलासपुर, 21 नवम्बर: सरकंडा के अशोकनगर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जब एक अनियंत्रित हाइवा वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही युवक हाइवा के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी कमर के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज गति और अनियंत्रित ड्राइविंग लंबे समय से एक समस्या बनी हुई है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक की सख्त निगरानी और नियमों को लागू करने की मांग की है।
यह घटना फिर से सड़कों पर बढ़ते हादसों और अनियंत्रित भारी वाहनों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करती है। प्रशासन के लिए यह आवश्यक हो गया है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर17/10/2025केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के जन्मदिन पर मिला रिकार्ड तोड़ बधाई संदेश और बधाई देने के लिए लोगों का लगा रहा ताता..
प्रशासन16/10/2025दो दिनों में 8 वाहन जब्त: बिलासपुर में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन पर कसा शिकंजा
बिलासपुर15/10/2025“सीपत फिर सुलगा! NTPC पर मुआवजा रोकने और मजदूरों के शोषण के आरोप, यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी”
Uncategorized15/10/2025युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सरदार@150 यूनिटी मार्च…