भाजपा के जन घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना…
15 साल प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब अरपा पार को पूर्व मंत्री ने अलग नगर निगम क्यों नहीं बनाया : शैलेश
गरीबों के मकान का पैसे भाजपा ने रोका,अरपा में बैराज बनाने का काम कांग्रेस ने किया, जनता को बरगलाने वाला भाजपा का घोषणा पत्र…
बिलासपुर, नवंबर, 05/2023
भाजपा के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के जन घोषणा पत्र को लेकर विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि 15 साल तक भाजपा शासन काल में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को अरपा पार को नया नगर निगम बनाने की याद नहीं आई अब जब चुनाव करीब है और एक हफ्ते बाद मतदान होना है तो भाजपा उम्मीदवार बिलासपुर विधानसभा मे एजुकेशन हब बनाने, महानगर तक हवाई सेवा शुरू करने तथा गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने की बात कर रहे हैं केंद्र में भाजपा की सरकार है । पिछले 5 साल से महानगर तक हवाई सेवा के लिए बिलासपुर के लोग संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन अभी तक केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने देश के महानगर से बिलासपुर की हवाई सेवा को नहीं जोड़ा । कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे ने पूर्व मंत्री के जन घोषणा पत्र को लेकर कहा है कि गरीबो के मकान आवंटन का काम केंद्र की भाजपा की सरकार ने रोका है । केंद्र ने पैसा नहीं दिया इसलिए गरीबों का मकान नहीं बन पाया ।

हमारे मुख्यमंत्री ने तो गरीबो के खाते में मकान बनाने के लिए पैसा भी दे दिया है। 15 साल तक भाजपा बिलासपुर को ब्रिगेड सिटी नहीं बनाया। रविी पांडे ने कहा है कि अरपा नदी को संवारने का काम कांग्रेस ने शुरू कर दिया है तब आज भाजपा को अरपा नदी में डेम की याद आ रही है । उन्होंने कहा कि अरपा पार को नया नगर निगम बनाने की तैयारी तो हमने की है। सबसे पहले कांग्रेस विधायक होने के नाते सरकंडा क्षेत्र की जनता की मांग के रूप हमने नया नगर निगम बनाने की बात कही थी । 15 साल भाजपा ने शहर की यातायात व्यवस्था को नहीं सुधारा ।
वार्डों में चिकित्सालय नहीं खोले और ना ही भाजपा शासन काल में छात्रावास खुला । अब चुनाव के लिए पूर्व मंत्री वोट बटोरने के लिए जन घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। शहर की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी। शैलेश पांडे ने जन घोषणा पत्र को भाजपा का शिगुफा बताते हुए कहा है कि एक बार फिर भाजपा ने शहर की जनता को धोखा देने के लिए यह घोषणा पत्र जारी किया है । पूर्व मंत्री को शहर की जनता ने पहले ही नकार दिया है। अब प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और बिलासपुर की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी और कांग्रेस को ही शहर की जनता का आशीर्वाद मिलेगा । शहर की जनता के मांग के अनुरूप हम शहर का संमुचित विकास करेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…