बिलासपुर, अक्टूबर, 01/2025
बीएसएनएल ने मनाई रजत जयंती : 25 साल की उपलब्धियों संग भविष्य की नई उड़ान..
प्रधान महाप्रबंधक बोले – ‘स्वदेशी तकनीक से भारत बना 5वां देश, ग्रामीण–दूरस्थ इलाकों में पहुँचाई हाईस्पीड कनेक्टिविटी…
बिलासपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह मनाया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बीएसएनएल बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक रितेश कुमार श्रीवास्तव ने निगम की उपलब्धियाँ, नई सेवाएँ, आगामी योजनाएँ और डिजिटल कनेक्टिविटी की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी।
स्वदेशी 4G में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ₹37,000 करोड़ की लागत से तैयार स्वदेशी तकनीक आधारित 97,500 से अधिक 4G मोबाइल टावर राष्ट्र को समर्पित किए। इस उपलब्धि के साथ भारत अब उन चुनिंदा पाँच देशों (स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया सहित) की श्रेणी में आ गया है, जो दूरसंचार नेटवर्क के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का निर्माण करते हैं।
अब तक 92,600 से अधिक 4G साइटें BSNL द्वारा स्थापित की जा चुकी हैं।
18,900 से अधिक साइटें डिजिटल भारत निधि से वित्तपोषित हैं।
26,700 से अधिक दूरस्थ, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित गाँवों को जोड़ा गया है।
20 लाख से अधिक नए उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
विशेष बात यह है कि सभी नए टावर सौर ऊर्जा से संचालित होंगे, जिससे यह देश का सबसे बड़ा ‘ग्रीन टेलीकॉम साइट क्लस्टर’ बन गया है।
बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र में 4G का विस्तार
बिलासपुर, रायगढ़ और सरगुजा प्रचालन क्षेत्र में अब तक 1133 बीटीएस को 4G में अपग्रेड किया गया है। फेज IX-2 के तहत 844 टावरों में से 791 को सफलतापूर्वक अपग्रेड कर दिया गया है। वहीं DBN (USOF) परियोजना के अंतर्गत 476 टावरों में से 342 को चालू किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस क्षेत्र में 1,54,106 नए उपभोक्ता जुड़े, जिनमें 56,495 अन्य ऑपरेटरों से MNP के जरिए आए।
‘फ्रीडम प्लान’ से मिला जबरदस्त प्रतिसाद
ग्राहकों को 4G अनुभव कराने के लिए BSNL ने केवल 1 रुपये में फ्रीडम प्लान लांच किया था, जिसके तहत प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS की सुविधा 30 दिन के लिए दी गई।
1 अगस्त से 15 सितम्बर तक चले इस ऑफर में बिलासपुर व्यावसायिक क्षेत्र के 18,877 ग्राहक जुड़े। इनमें अम्बिकापुर से 8194, बिलासपुर से 6910 और रायगढ़ से 3773 ग्राहक शामिल हैं।
FTTH सेवाओं में तेजी
इस क्षेत्र में FTTH ग्राहकों की संख्या 12,631 तक पहुँच गई है। अम्बिकापुर और रायगढ़ में सभी वायरलाइन उपभोक्ताओं को फाइबर पर शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे उन्हें तेज इंटरनेट और बेहतर सुरक्षा मिल रही है। बिलासपुर में यह कार्य प्रगति पर है।
भारतनेट से गाँवों को डिजिटल शक्ति
भारतनेट परियोजना के अंतर्गत बिलासपुर व्यवसायिक क्षेत्र की 755 ग्राम पंचायतों और 216 स्कूलों को हाईस्पीड इंटरनेट से जोड़ा गया है।
बिलासपुर : 169 पंचायत, 105 स्कूल
रायगढ़ : 197 पंचायत, 41 स्कूल
सरगुजा : 389 पंचायत, 70 स्कूल
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिल रही है।
न्यायालय व विश्वविद्यालय में भी वाई-फाई
बीएसएनएल ने एंटरप्राइज बिजनेस (EB) सेक्टर में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उच्च न्यायालय बिलासपुर और गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीएसएनएल ने हाल ही में अपनी वाई-फाई सेवाएँ शुरू की हैं। बैंक, पोस्ट ऑफिस और अन्य संस्थानों में भी लीज़्ड लाइन और नेटवर्किंग सेवाएँ दी जा रही हैं।
नई सेवाएँ : Wi-Fi रोमिंग, IPTV और E-SIM
जनवरी 2025 से बीएसएनएल ने FTTH ग्राहकों के लिए IPTV सेवा शुरू की है, जिसमें 300 से अधिक लाइव चैनल देखे जा सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग सेवा से ग्राहक देशभर में कहीं भी इंटरनेट का लाभ उठा रहे हैं। जल्द ही बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को E-SIM की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर13/10/2025त्योहारी मांग और वैश्विक संकेतों से चमका सोना-चांदी बाजार, कमल सोनी बोले — “तेजी बरकरार, पर सावधानी जरूरी”
Uncategorized11/10/2025‘लोकल तड़का 3.0’ का सामाजिक प्रयास… राउंड टेबल, लेडीस सर्कल और 41 क्लब मिलकर करेंगे शिक्षा की नई पहल… हर मुस्कान के पीछे एक क्लासरूम… बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जुटेगा शहर…
बिलासपुर10/10/2025बेलतरा विधायक सुशांत ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन…
बिलासपुर09/10/2025नगर पालिका अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा का विकास पर फोकस — समाज भवन से लेकर सड़कों तक किए लाखों के कार्यों की घोषणा