बिलासपुर, जुलाई, 16/2028
छत्तीसगढ़ : लगातार बढ़ते बिजली की दरों से उपभोक्ता हलाकान… कांग्रेस ने कहा अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त जनता की जेब में डाला जा रहा डाका…
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब बिजली की दरों ने वृद्धि की गई है। जिससे आम जनता को बिजली बिल अब बढ़ कर आने लगा है जिससे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट घरेलू में 10 से 20 पैसे बढ़े हुए कीमत से बिल भरना पड़ेगा इस तरह छत्तीसगढ़ की जनता की जेब में डाका डाला जा रहा है इस मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय केशवानी व शहर अध्यक्ष विजय पाण्डे ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के इस अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध कर रही है और सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी 18 जुलाई को संभाग के बिजली कार्यालयों का घेराव करेगी।
कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्ष अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लूटने का काम भाजपा सरकार ने किया है। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोतरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि करके की गई है। छत्तीसगढ़ के किसान इस सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चलते पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं, अब कृषि पंप में बिजली की दर बढाकर किसानों की कमर भाजपा सरकार तोड़ रही है।
इतिहास गवाह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में जनता को लूटने के तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। 2003 से 2018 तक भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार ने हर साल बिजली के दामों में वृद्धि की। 2003 में छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 3 रुपए 30 पैसे के दर पर बिजली मिला करती थी, जिसे 15 साल के कुशासन के बाद रमनसिंह के समय ही 6 रुपए 40 पैसे तक बढ़ाया गया, जिसे चुनाव चुनावी वर्ष 2018 में मात्र 20 पैसे घटकर 6 रुपया 20 पैसे किया गया। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में पूरे 5 साल का नेट वृद्धि यदि देखें तो मात्र दो पैसे का था, जो ऐतिहासिक तौर पर सबसे न्यूनतम था।
भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी…
पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल ऑफ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड रुपए के सब्सिडी देकर बहुत बड़ी राहत दी थी। किसानों को 5 एचपी तक निशुल्क बिजली दिया, बीपीएल उपभोक्ताओं को 40 यूनिट तक मुक्त बिजली दी गई। अस्पतालों, उद्योगों को सब्सिडाइज्ड दर पर बिजली देकर राहत पहुंचाया। भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली की कटौती शुरू हो गई और कीमत लगातार बढ़ाई जाने लगी है।
कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है ?
भाजपा के नेता, मंत्री, विधायक और अधिकारी एसी का मजा लूट रहे, कई सरकारी विभाग बिजली का बकाया बिल जमा नहीं कर रहें, सरकारी उपक्रमों और सरकार के चहेतों का करोड़ों का बिजली बिल का भुगतान लंबित है, उसकी वसूली भी जनता से कर रही है सरकार सत्ता के संरक्षण में बिजली चोरी और लाइन लॉस के मामले बढ़े हैं, जिसके चलते हो रहे नुकसान की भरपाई भी जनता से वसूली करके करना चाहती है यह सरकार केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते हैं बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है, कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिए, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवरप्लांट को अडानी की कंपनी से महंगे दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर किया जा रहा है।
स्मार्ट मीटर के नाम पर बिल में लूट…
प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है। भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है, अघोषित कटौती रोज-रोज जारी है, ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी करके जनता की जेब में डकैती डाला है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
Author Profile
Latest entries
 बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी! बिलासपुर31/10/2025कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचरों-छात्रों का मोर्चा, थाने में दी शिकायत…   वेतन न मिलने से टीचर भड़के, सुविधा न मिलने से छात्रों ने भी जताई नाराजगी!
 राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत राजनीति31/10/2025“बेलतरा में लोकतंत्र की लूट! कांग्रेस बोली — भाजपा ने मतदाता सूची में हेराफेरी की”  फर्जी नाम, मृत मतदाता और गायब वोट — बेलतरा में कैसे पलटा चुनावी समीकरण”  जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का आरोप — मतदाता सूची में धांधली के चौंकाने वाले सबूत
 छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं” छत्तीसगढ़30/10/2025फ्लाई ऐश के जाल में फंसा कोरबा: सड़कों पर गड्ढे, उड़ती राख और हादसे — हाईकोर्ट ने SECL, NTPC, BALCO को लगाई फटकार, कहा “अब चाहिए स्थायी हल, दिखावा नहीं”
 अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य… अपराध29/10/2025मस्तूरी शूटआउट का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,  नकाबपोश हमलावर चढ़े हवालात की सीढ़ियाँ,, राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई में गूंजे थे फायर, बिलासपुर पुलिस ने सुलझाया रहस्य…

