बिलासपुर, मई, 072025
संविधान बचाओ सम्मेलन के लिए लगे कांग्रेस के बैनर पोस्टर जप्त… जिलाध्यक्ष विजय ने कलेक्टर को लिखा पत्र… एमआईसी के निर्णय और तत्काल कार्रवाई पर उठाए सवाल…
बिलासपुर में 8 मई को संविधान बचाओ सम्मेलन होने वाला है कार्यक्रम मुंगेली नाका स्थित मैदान में होना है जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित तमाम बड़े नेता आने वाले है। संविधान बचाओ कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस फिर से एक बार अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेगी। इस कार्यक्रम में नेताओं के आने और उनके स्वागत के लिए जगह जगह पार्टी बैनर पोस्टर लगाने निगम से अनुमति मांगी थी। लेकिन एक दिन पहले ही निगम में महापौर ने एमआईसी की बैठक बुला कर सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति और खंभों में बैनर पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं दी और जो पोस्टर लगे थे उसे भी निकाल जप्त कर लिया है। कांग्रेस ने इसे दूषित राजनीति से प्रेरित बताया है और जिलाध्यक्ष विजय केशवानी ने नगर निगम महापौर और आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में एमआईसी के निर्णय पर सवाल खड़ी लिए है।
कांग्रेस ने कलेक्टर को लिखा पत्र…
प्रति,
श्रीमान कलेक्टर महोदय,
बिलासपुर (छ0ग0)
विषय : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गुरुवार 8 मई को बिलासपुर जिला मुख्यालय में संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत झंडा बैनर पोस्टर लगाने अनुमति देने बाबत्।
महोदय,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले गुरुवार को बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ दिवस का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित प्रदेश के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिला व शहर कांग्रेस कमेंटी ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेताओं के आगमन को देखते हुए उनके ओहदे के अनुरूप जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने संविधान बचाओ सभा व स्वागत का निर्णय लिया है। इसी के तहत कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए झंडा बैनर पोस्टर फ्लैक्स लगाए गए थे। नगर निगम की महापौर पर उनकी एमआईसी ने राजनीतिक रूप से दूषित निर्णय लेते हुए सार्वजनिक जगहों व सरकारी संपत्तियों पर संपत्ति विरुपण के तहत झंडा बैनर पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी के चलते बड़ी संख्या में पोस्टर झंडा को निगम ने जब्त भी कर लिया है। आपसे सादर अनुरोध है कि कार्यक्रम के मद्देनजर झंडा बैनर पोस्टर लगाने की अनुमति दी जाए।
महापौर पर एमआईसी के निर्णय पर उठाए सवाल…
महापौर और उनकी एमआईसी ने कांग्रेस के बड़े आयोजन को देखते हुए आनन-फानन एमआईसी बुलाई और इस तरह का अव्यवहारिक निर्णय लिया है। यह पूरा निर्णय राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में लिया जाना प्रतीत होता है। कांग्रेस एमआईसी के इस अव्यवहारिक और राजनीतिक रूप से दूषित निर्णय का विरोध करती है। हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि एमआईसी के इस निर्णय को कांग्रेस के कार्यक्रम होते तक शिथिल किया जाए। हम आपके माध्यम से महापौर और एमआईसी से यह भी पूछना चाहते थे कि कांग्रेस के कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले इस तरह एमआईसी की बैठक बुलाना और अव्यवहारिक निर्णय लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी, किसके इशारे पर महापौर ने एमआईसी बुलाकर यह निर्णय लिया है।
एमआईसी की बैठक के तत्काल बाद कार्रवाई, समझ से परे…
यह बात भी समझ से परे है कि एमआईसी की बैठक में लिए गए निर्णय का बैठक समाप्त होते ही नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सीधे सड़क पर उतर आया और रातों-रात कांग्रेस द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर की जब्ती भी बना ली। इससे तो यही आशंका होती है कि कांग्रेस के आंदोलन को निष्फल करने भाजपा नेता और महापौर ने मिलकर पहले से ही एमआईसी की पटकथा लिख दी थी।
कांग्रेस शुल्क देने भी तैयार…
नगर निगम हमें बैनर पोस्टर व फ्लैक्स लगाने की स्शर्त अनुमति दे. कांग्रेस इसके एवज में शुल्क जमा करने भी तैयार है। कृपया अनुमति प्रदान करने का कस्ट् करे!
विजय केशरवानी
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेंटी
प्रतिलिपि –
01. आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर (छ0ग0)
Author Profile
Latest entries
Uncategorized30/06/2025कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश… गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस…
अपराध30/06/2025गैरेज मालिक पर कर्मचारी ने किया जानलेवा हमला… पुलिस मामला दर्ज कर युवक की कर रही तलाश…
प्रशासन29/06/2025अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त…
अपराध27/06/2025पूर्व विधायक को फिरौती के लिए धमकी देने वाला बच्चू झा प्रयागराज से गिरफ्तार…