कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने चपोरा में मतदाताओं एवं युवाओं से की भेंट-मुलाकात…
रतनपुर क्षेत्र का विकास कांग्रेस के प्राथमिकता में रहेगा, पर्यटन के नक्शे पर रतनपुर को स्थापित करने का प्रयास करूंगा : अटल श्रीवास्तव…
कोटा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने मां महामाया का आर्शीवाद लेकर, मतदाताओं का आर्शीवाद लेने पहुंचे…
बिलासपुर, नवंबर 05/2023
कोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं, अटल श्रीवास्तव ने शनिवार को रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के कोरबाभांवर, धनुहार पारा, गांधीनगर, रानीपारा, कुम्हारपारा, यादव मोहल्ला, जोगी अमराई, करैहापारा, बाबूहाट, चैहानपारा, मौलीमाता चैक, खाल्हेपारा और कबीर आश्रम में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया। 17 नवंबर को मतदान की अपील की और जनसमर्थन जूटाया।

कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने चपोरा में मतदाताओं एवं युवाओं से भेंट-मुलाकात के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि मैं कोटा विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए काम करूंगा। कोटा में आत्मानंद स्कूलों की संख्या बढ़े, आत्मानंद काॅलेज, आईटीआई सहित शैक्षणिक गतिविधियां तेज हो रतनपुर धार्मिक ऐतिहासिक नगरी है, रतनुपर में भारत भवन के तर्ज पर साहित्यक सम्मेलनों के लिए भवन बनाया जायेगा। खुटाघाट में पर्यटकों की सुविधा प्रदान की जायेगी। रतनपुर के मेले को राज्य एवं देश पर ख्याति मिले इसका मैं प्रयास करूंगा। फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाएं पूरी की जायेगी। गैस सेलेंडर में 500 की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10 लाख रूपये तक सीधी सहायता, ग्राम पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थापना हो ऐसा प्रयास करूंगा।
नर्मदा आश्रम एवं बड़े बरार में भी मतदाताओं एवं युवाओं के सम्मेलन को अटल श्रीवास्तव ने संबोधित किया। अटल श्रीवास्तव को नगर पालिका के वार्ड भ्रमण के दौरान भरपूर जन समर्थन मिला। आज के जन संपर्क में अटल श्रीवास्तव के साथ प्रमुख रूप से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विभोर सिंह, आनंद जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, नरेंद्र बोलर, सुभाष अग्रवाल, शीतल जायसवाल, पुष्पराज कश्यप, दामोदर क्षत्री, रामगोपाल कहरा, मदन गहरा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, छाया पार्षद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized10/07/2025बड़ी ख़बर : प्रदेश में पहली बार 22 आबकारी अधिकारी सस्पेंड… शराब घोटाले में गिरी गाज…
Uncategorized10/07/2025अवैध प्लाटिंग पर लगाम लगाने निगम ने 6 जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने उप पंजीयक को लिखा पत्र…
बिलासपुर09/07/2025अष्टांग योग के आठ प्रहर आभासी सत्र के तीसरे भाग का उद्घाटन सत्र… एयू और रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित…
Uncategorized09/07/2025आबकारी की छापेमार करवाई में पकड़ाए 9 कोचिए… 192 लीटर शराब और 255 किलो लहान जप्त…