- बिलासपुर, जून, 22/2024
शहर के कश्यप कालोनी में महीनो से चल रहे नाला निर्माण का खामियाजा कालोनी के रहवासियों को उठाना पड़ रहा है ठेकेदार की मनमानी और निगम अधिकारीयों के उदासीन रवैए से की वजह से वार्डवासी खासे परेशान है घरों के सामने नाला खोद दिया गया है जिसकी वजह से घर से निकलने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है ऐसे में कालोनी के रहवासी अपने घरो में कैद हो जाने मजबूर है है। नाला निर्माण की बेतरतीब खुदाई और लेटलतीफी से कभी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है लेकिन लगता है इस बात से निगम अधिकारियों को कोई लेना देना नही है और ठेकेदार मनमाफिक कार्य कर रहा है जिसके कारण महीनो से कालोनी वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे की सालों से बारिश के मौसम में हर साल शहर में जलभराव की समस्या रहती है खास कर पुराना बस स्टैंड और आस पास के क्षेत्र में थोड़ी बारिश से ही जलमग्न हो जाता है। जलभराव से निजात दिलाने शहर के छोटे नालों को तोड़ कर बड़ा बनाया जा था है इसके लिए पुराना बस स्टैंड से कश्यप कालोनी होते हुए नाले को तोड़ कर बडा नाला निर्माण कराया जा रहा जिस से जलभराव से मुक्ति मिलेगी लेकिन बेतरतीब नाला निर्माण की वजह से लोग हलाकान हो रहे है ठेकेदार मनमाने ढंग से काम कर रहा है मॉनिटरिंग के लिए निगम अधिकारी भी मौके पर नहीं जाते घरों के सामने नाले के अलावा सड़क को भी खोद कर अब 25 फीट का नाला बनाया जा रहा है अस्त व्यस्त तरीके से काम हों रहा है। अगर ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना घट गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
Author Profile
Latest entries
बिलासपुर15/09/2025अग्रसेन जयंती 2025 : अग्रवाल समाज का ‘फन फेस्ट आनंद मेला’ बना आकर्षण, 3000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
Uncategorized13/09/2025महिला शक्ति का अद्भुत संगम : अग्रवाल महिला समिति ने एक मंच पर 600 महिलाओं को किया एकत्र…
धर्म-कला -संस्कृति11/09/2025अग्रसेन जयंती समारोह, 100 वरिष्ठ महिलाओं का किया गया सम्मान… बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना है – रंजना अग्रवाल…
बिलासपुर10/09/2025क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 19 की सम्भावित टीम घोषित…