• Sun. Sep 8th, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

अवैध प्लाटिंग पर निगम की एक बार फिर कार्यवाई…. तिफरा, घुरु में चला बुलडोजर… तोड़े गए रोड, बाउंड्रीवॉल… कमिश्नर के निर्देश पर कार्यवाही…

अवैध प्लाटिंग पर निगम की एक बार फिर कार्यवाई…. तिफरा, घुरु में चला बुलडोजर… तोड़े गए रोड, बाउंड्रीवॉल… कमिश्नर के निर्देश पर कार्यवाही…

बिलासपुर, दिसंबर, 02/2022

शहर और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे लगातार अवैध कच्ची प्लाटिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। भूमाफिया कृषि भूमि में नगर एवं ग्राम निवेश और रेरा के अनुमति लिए बिना अवैध प्लाटिंग कर लोगो को जमीन बेच उन्हे चुना लगा रहे है। पिछले कुछ समय से निगम ऐसे अवैध प्लाटों पर कार्यवाही कर रहा है पर बावजूद इसके इस पर रोक नही लग पा रही है। देखा जाए तो निगम भी चेहरा देख कर कार्यवाही कर रहा है, क्योंकि अभी तक किसी बड़े रसूखदार भूमाफिया पर कार्यवाही नही हुई है।

नगर निगम ने शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ एक बार फिर कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत एवं वासु जैन के निर्देश पर आज ग्राम तिफरा घुरू में अवैध प्लाट पर बनें रोड, बाउंड्रीवाल और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा मुरुम् व सामानों को जब्त कर लिया गया है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर वासु जैन द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा , राजस्व विभाग टाउन प्लानिंग और जोन क्रमांक 2 द्वारा आज तिफरा घुरू में पांच स्थलो खसरा नंबर 304,305,592मे लगभग सात एकड़ जमीन में रमनदीप सिंह सलूजा अजीत सिंह पटेल,मुकेश साहू, संतोष मणिकपुरी, शशि सोनी, ऋषि राजे रजक , केशरी नंदन उपाध्याय मनोज गुप्ता, सौकत खान ,ताहिर खान की भूमि पर अवैध द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है।

ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर वासु जैन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त तिफरा बाजार चौक पर सड़क पर आवागमन में बाधा बन रहे अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया है । निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आज की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल एवं जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप,भवन अधिकारी सुरेश शर्मा , उप अभियंता शजुगल सिंह, प्रमिल शर्मा समेत और जोन क्रमांक 2 के उपअभियंता व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed