बिलासपुर में सदैव मिला है क्रिकेट को बढावा:- अमर अग्रवाल…
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए पूर्व मंत्री….
बिलासपुर, मई, 16/2023
हमारा बिलासपुर शहर ने एवं यहां की जनता ने सदैव खेल एवं खिलाडियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिसका फल ये मिला कि हमारे बिलासपुर शहर के खिलाड़ी आज देश में ही नहीं विदेशों तक में बिलासपुर का परचम लहरा रहा है उक्त बाते छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने जेपी वर्मा कॉलेज में बिलासपुर यूथ क्लब द्वारा आयोजित बिलासपुर नगर निगम स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में कहीं उन्होंने इस आयोजन हेतु यूथ क्लब बिलासपुर के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा आगे भी इस प्रकार के अन्य आयोजन कराने हेतु प्रोत्साहित किया। एवं अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में इस प्रकार के आयोजनों से बिलासपुर शहर में लगातार खेल प्रतिभा का विकास हो रहा है तथा इन आयोजनों से हमारे नगर के नागरिक भी खेलों का भरपूर आनंद ले रहे है अपने वक्तव्य के साथ ही अमर अग्रवाल जी ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया।

उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व नगर निगम एल्डरमैन प्रवीण दुबे, पार्षद सुनीता मानिकपुरी के साथ आयोजन समिति के वेदांत शुक्ला, साहिल कश्यप, साहिल भाभा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, आयुष मिश्रा, आशिफ़ खान, कुशल वाहनेसहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized27/10/2025“छठ घाट पर गूंजा आस्था का स्वर: समिति और भक्तों ने मिलकर किया श्रमदान”
Uncategorized27/10/2025खनिजों का अवैध खनन व परिवहन करते 08 वाहन जब्त
राजनीति26/10/2025राज्योत्सव में पीएम मोदी का आगमन तय! भाजपा ने झोंकी ताकत, बिलासपुर में बैठकों का दौर तेज
बिलासपुर26/10/2025“अरपा तट पर गूंजी श्रद्धा की गूंज: छठ माता के भक्तों ने की महाआरती, मांगा सुख-शांति का आशीर्वाद
