• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

2 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….

Oplus_131072

रायपुर/बिलासपुर, जनवरी, 15/2025

2 हजार करोड़ के चर्चित शराब घोटाले में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार… बेटे से भी हुई पूछताछ….

छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में कई बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है अब इस मामले में ED ने कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ED ने कवासी लखमा को अपने CA के साथ आने कहा था लेकिन लखमा अकेले ही सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए थे।

आपको बता दे कि प्रदेश के बहुचर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों से जानकारी मिली हैं कि पूछताछ के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा को ED ने अरेस्ट कर लिया है और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड ले सकती है। उनके बेटे हरीश लखमा को पूछता के बाद छोड़ दिया गया है। आपको बता दे कि कुछ वक्त पहले कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के कई ठिकानों पर ED ने दबिश दी थी। रेड कार्रवाई लेन देन के कई सबूत मिलने की बात सामने आई थी शायद यही वजह है कि पूछताछ के बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor