बिलासपुर, फरवरी, 10/2025
आबकारी विभाग की फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई… ग्राम लमेर, छुटकू, सेंदरी, सोंसरी, कलमीटार में दबिश… बड़ी मात्रा में महुआ शराब और लहान जप्त…
बिलासपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कच्ची महुआ शराब पर टीम लगातार रेड कर महुआ और लहान जप्त किया जा रहा है। पिछले दिनों में भी गनियारी और अन्य जगहों से तालाब के अंदर छुपा के रखे गए हजारों किलो लहान और महुआ शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। रविवार को भी आबकारी टीम ने 14 अलग अलग क्षेत्रों के गांव में छापे मारे है और 227.75 लीटर महुआ शराब व 225 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त किया है।
आबकारी विभाग के पास जिले में बल संख्या बहुत ही कम है। 16 सिपाही, 6 सब इंस्पेक्टर 3 एडीओ है अगर देखा जाए तो हर वृत में 2/3 सिपाही ही है ऐसे में आबकारी विभाग कैसे काम कर पाएगी उसके बावजूद टीम लगातार छापे मार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कच्ची अवैध शराब जप्त कर उसे नष्ट कर रही है।
आपको बता दे कि बिलासपुर कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश तथा प्र. सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा पंचायत चुनाव में अवैध महुआ शराब के रखने विक्रय और अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश है। जिस पर आबकारी टीम ने बिलासपुर जिले के ग्राम अमतरा थाना कोनी, धनवारपरा थाना कोनी, कछारथाना कोनी, निरतु ,घुटकू थाना कोनी, लमेर थाना कलमीटार थाना कोटा, सेंदरी थाना रतनपुर, कोटा डोमगाँव मस्तूरी लावर थाना मस्तूरी सोनसरी थाना पचपेड़ी मे रविवार को छापा मारा गया टीम ने इन 14 अलग अलग जगहों से 27.75 लीटर महुआ शराब व 225 kg महुआ लहान जप्त कर प्रकरण दर्ज किए है। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई कर 13 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने महिलाएं भी शामिल है। जिनके पास से अवैध महुआ शराब मिली है।
कलेक्टर के सख्त निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन मे विभिन्न आबकारी वृत्तों में प्रकरण दर्ज किये गए। इस पूरी कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, छबि पटेल आबकारी उपनिरीक्षक, धर्मेंद्र शुक्ल, नेतराम बंजारे, रमेश दुबे मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, अनिल पाण्डे, जयशंकर कमलेश, वीरभद्र जायसवाल, डड़सेना कल्याण कहरा, गौरव स्वर्णकार, नवनीत पांडे, प्रभुवन बघेल, एवं ड्राइवर ललित जीतेन्द्र शर्मा कृष्णा संदीप खलखो का विशेष योगदान रहा।
अवैध शराब के साथ पकड़े गए 11 लोगों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59(क) के अंतरगर्त गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…
1.संगीता मरावी पति हरिशंकर मरावी निवासी अमतरा कछार थाना कोनी से 20लीटर महुआ शराब
2.कौशिल्या बाई पति सुखीराम धनवार से निवासी धनवारपरा थाना कोनी से 18लीटर महुआ शराब
3.छोटू धनवार पिता सुकुल धनवार निवासी धनवारपरा थाना कोनी से 15लीटर महुआ शराब
4.बन्दे लोनिया पिता धनीराम लोनिया ग्राम घुटकू से 13लीटर महुआ शराब
5.सीमा लोनिया पति सुरेश लोनिया ग्राम घुटकू से 09लीटर महुआ शराब एवं 225किलोग्राम महुआ लहान
6.बृहस्पति लोनिया पति विमलेश लोनिया ग्राम घुटकू से 08.5लीटर महुआ शराब
7.छतबाई पति स्व फूल सिंग लोनिया निवासी घुटकू से 09.5लीटर महुआ शराब
8.विशुन बाई पति पुसउ लोनिया निवासी घुटकू से 08लीटर महुआ शराब
9.गणेश लोनिया पिता स्व भुवन लोनिया निवासी घुटकू से 09लीटर महुआ शराब
10सुरेंद्र कुमार पिता समरू ग्राम लावर थाना मस्तुरी से 09लीटर महुआ शराब
11.ग्राम सोनसरी थाना पचपेड़ी में अज्ञात 95लीटर में महुआ शराब बरामद।
इसके आलावा विभाग ने अन्य धाराओं में भी दर्ज किए प्रकरण…
1.पुनीतराम लोनिया पिता त्रिभुवन लोनिया ग्राम घुटकू से .120लीटर
2.गुलाल नवरंगे पिता कदुराम ग्राम डोमगांव थाना मस्तूरी से 4लीटर महुआ शराब
3.कमल बंजारे पिता विशाल बंजारे ग्राम पचपेड़ी थाना पचपेड़ी से 3लीटर महुआ शराब
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर09/03/2025अयोध्या जाने सबसे पहले हनुमान जी की सीट बुक…पंजीयन कराने श्रद्धालुओं की भीड़,कुछ ही घंटो में सभी सीटें फुल…
चिकित्सा07/03/2025लिवर कार्निवल के माध्यम से लोगों को बीमारी के पूर्व जागरूक करने की कोशिश… जांच शिविर के साथ जागरूकता दौड़ का होगा आयोजन, डॉक्टर खेलेंगे क्रिकेट…
बिलासपुर07/03/2025मैं जिंदा हूं मुझे मरा बता कोई और कर रहा नौकरी… एसईसीएल ने अपात्रों को दी भू अर्जन के बदले नौकरी, वास्तविक हितग्राही दर-दर भटक रहे…
Uncategorized07/03/2025अरपा भैंसाझार परियोजना भ्रष्टाचार : राज्य शासन ने राजस्व निरीक्षक साहू को किया बर्खास्त…
