• Tue. Jul 1st, 2025

News look.in

नज़र हर खबर पर

पहले विनती की अब दिखा रहे तेवर… भिलाई निवासी देवेंद्र यादव के बदले सुर आ रहे नजर… बिलासपुर में बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा जानिए क्या है मामला.. देखें वीडियो…

पहले विनती की अब दिखा रहे तेवर… भिलाई निवासी देवेंद्र यादव के बदले सुर आ रहे नजर… जानिए क्या है मामला.. देखें वीडियो…

बिलासपुर, मई, 02/2024

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की सभा से पूर्व हुए झंडे विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। झंडे विवाद में अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने वाले भिलाई के निवासी और बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को मीडिया में दिया गया एक बयान के चर्चे बिलासपुर की गली चौराहे में चल रहे है । पहले राहुल गांधी की सभा में के समय में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव हाथ जोड़ते हुए कहते नजर आ रहे है की मेरे ऊपर FIR करो।

वीडियो

और जब पुलिस विभाग ने इस मामले में अज्ञात 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तो अब भिलाई निवासी देवेंद्र यादव के सुर बदले बदले नजर आ रहे है। वे मीडिया में दिए बयान में अधिकारियों को सीधे सीधे ललकारते हुए नजर आ रहे है। कथित 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले में आरोपी भिलाई निवासी और कांग्रेसी विधायक ने इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ तल्ख टिप्पणी करते हुए अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर दिए। भिलाई निवासी देवेंद्र ने अधिकारियों को डरा हुआ और मजबूर बताते हुए कहा कि सब ट्रांसफर और पोस्टिंग के हिसाब से गलत कार्यवाही कर रहे है जो की अधिकारियों को शोभा नहीं देता। इतना ही नही कोर्ट से शराब घोटाला मामले में कोर्ट से जमानत खारिज होने वाले भिलाई निवासी यादव ने उन्हें गिरफ्तार करने का चैलेंज भी मीडिया के कैमरे में कर दिया ।

वीडियो

दोनो वीडियो पब्लिक के सामने आने के बाद भिलाई निवासी विधायक देवेंद्र यादव के दोहरे चरित्र का चर्चा का बाजार गर्म है की पहले हाथ जोड़कर FIR करने की मिन्नत करने वाले देवेंद्र अब अधिकारियों की योग्यता पर सवाल खड़ा कर कैमरे के सामने क्यों ललकार रहे है ? और लोग अपने अपने हिसाब से इन विडियो और बयान की समीक्षा कर रहे है ।और अपने ही समाज और बिलासपुर के निवासी विष्णु यादव का टिकट कटवाने के आरोप भी शराब घोटाले के आरोपी देवेंद्र यादव पर लगे थे ।जिसके चलते यादव समाज के लोग भी आक्रोशित है । जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनावों में भी उठाना पड़ सकता है ।

बीएसपी के कब्जे से जमीन नहीं छुड़ा पाए तो भाग आए बिलासपुर..

बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर का राजनीतिक वजन अविभाजित मध्य प्रदेश के पहले से ही काफी मजबूत रहा है। राज्य बनने के बाद भी यह जिला महत्वपूर्ण रहा। अंग्रेजों के समय जब बिलासपुर की उपेक्षा हुई थी तब अंग्रेजों ने भी बिलासपुर की लड़ाई लड़ी और कमिश्नरी बिलासपुर में स्थापित कराया था। सुदीप श्रीवास्तव ने भी बीजेपी कांग्रेस को रस्म अदायगी पार्टी बताया। दोनों प्रत्याशियों को बाहरी बताते हुए उन्होंने कहा कि भिलाई से आया प्रत्याशी बीएसपी के कब्जे से लोगों की जमीन को फ्री नहीं करवा सका इसलिए वहां से भाग कर बिलासपुर आ गया है। इसी तरह भाजपा का प्रत्याशी भी बाहर से लाकर थोप दिया गया है। उन्होंने इन्हें चुका हुआ कारतूस बताया। सुदीप ने कहा कि इस समय संविधान खत्म होने की चर्चा हो रही है। 1947 के संविधान सभा में 70 फ़ीसदी वकील हुआ करते थे आज इस पर कोई बात करने को तैयार नहीं है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने मान लिया है कि किसी को भी वे चुनाव मैदान में उतार देंगे,पब्लिक उन्ही को वोट देगी। इस धारणा को तोड़ने के लिए ही तीसरी पार्टी की आवश्यकता है,जिसके लिए वह खुद हमर राज पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। सुदीप श्रीवास्तव ने सभी से समर्थन की मांग की है।

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *