• Sun. Dec 22nd, 2024

News look.in

नज़र हर खबर पर

फूड इंस्पेक्टर को फटकार… राशन दुकान बंद करने पर महापौर ने जताई नाराजगी…  दो दिन में अस्थाई दुकान खोलने का आदेश… 8 किलोमीटर दूर राशन लेने आते हैं तोरवा…

फूड इंस्पेक्टर को फटकार… राशन दुकान बंद करने पर महापौर ने जताई नाराजगी… दो दिन में अस्थाई दुकान खोलने का आदेश… 8 किलोमीटर दूर राशन लेने आते हैं तोरवा…

बिलासपुर, नवम्बर, 16/2022

वार्ड क्रमांक 47 चिल्हाटी में आयोजित जन चौपाल में मेयर रामशरण यादव यह सुनकर अवाक रह गए कि 1700 कार्ड होने के बाद वहां की राशन दुकान को बंदकर तोरवा में अटैच कर दिया गया है। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए दो दिन में अस्थाई व्यवस्था और एक माह के अंदर स्थाई दुकान खोलने का आदेश दिया है।

महापौर ने बुधवार को जोन क्रमांक 7 के वार्ड क्रमांक 47 चिल्हाटी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जन चौपाल लगाकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान वहां के नागरिकों ने बताया कि नगर निगम में शामिल होने से पहले गांव में राशन दुकान थी। गांव के करीब 1700 परिवारों के पास राशन कार्ड है। गांव में राशन मिल जाने पर उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होती थी, लेकिन नगर निगम में शामिल होने के बाद जिला प्रशासन ने राशन दुकान को बंद कर तोरवा में अटैच कर दिया है। प्रशासन की मनमानी के कारण यहां के लोगों को राशन लेने के लिए 8 किलोमीटर दूर तोरवा जाना पड़ता है, जबकि चिल्हाटी में राशन दुकान के लिए भवन भी बना हुआ है। नागरिकों को हो रही तकलीफ को गंभीरता से लेते हुए मेयर श्री यादव ने वहां पर मौजूद फूड इंस्पेक्टर पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर से पूछा कि यहां की दुकान को क्यों बंद किया गया, जिसका जवाब फूड इंस्पेक्टर के पास नहीं था। जन चौपाल में कुल 28 आवेदन आए। इससे साफ हो गया है कि चिल्हाटी में ज्यादा समस्या नहीं है। मेयर ने मौके पर पेंशन के प्रकरणों को स्वीकृति देने के निर्देश जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल को दिए। 11 ग्रामीणों ने आवास की मांग की है, जिनके आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने कहा गया है। जन चौपाल में सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, जोन के अधिकारी- कर्मचारी, विद्युत, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग के अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

मंदिर के जीर्णोद्धार करने 2 लाख व पचरी निर्माण के लिए 3 लाख दिए…

जन चौपाल में ग्रामीणों ने माता चौरा के जीर्णोद्धार के लिए मेयर श्री यादव से मांग की, जिस पर उन्होंने तत्काल अपनी निधि से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसी तरह से पचरी निर्माण की मांग को स्वीकृति देने के लिए मेयर निधि से 3 लाख रुपए दिए गए। जन चौपाल से पहले मेयर व सभापति ने चिल्हाटी में 10 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया।

जानिए… किस विभाग के लिए कितने आवेदन आए… विभाग अर्जियों की संख्या…
आवास 11
सामाजिक सुरक्षा पेंशन 05
जन कार्य शाखा 04
जल कार्य शाखा 01
राजस्व 04
प्रकाश शाखा 01
खाद्य 01
विद्युत मंडल 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *