• Mon. Jan 19th, 2026

News look.in

नज़र हर खबर पर

“बिलासपुर में पहली बार: ‘प्रवचन नहीं, प्रयोग’ थीम पर अनोखे स्वास्थ्य एवं चेतना शिविर की धूम, हजारों ने कराया पंजीकरण”

बिलासपुर, नवंबर, 27/2025

“बिलासपुर में पहली बार: ‘प्रवचन नहीं, प्रयोग’ थीम पर अनोखे स्वास्थ्य एवं चेतना शिविर की धूम, हजारों ने कराया पंजीकरण”

बिलासपुर। पुलिस ग्राउंड मसानगंज में 2 से 7 दिसंबर 2025 तक सन टू ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा पहली बार एक अनोखे और नए दृष्टिकोण वाले स्वास्थ्य एवं चेतना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क होगा। सुबह का सत्र 6:30 से 8:30 बजे तक तथा शाम का सत्र 4 से 6 दिसंबर तक प्रतिदिन 6 बजे से 8 बजे तक चलेगा।

देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में अब तक 400 से अधिक सफल शिविर आयोजित करने वाले इस फाउंडेशन की टीम पिछले 20 दिनों से शहर में व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है। असाधारण ऊर्जा से भरे ये युवा सुबह शहर के उद्यानों में, दोपहर में सामाजिक संस्थाओं के बीच और शाम को समारोहों में जाकर लोगों को इस अनूठे शिविर से जुड़ने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। अभियान को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक करीब 4000 से अधिक लोग शिविर के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।

यह शिविर न किसी धार्मिक संप्रदाय से जुड़ा है, न किसी राजनीतिक विचारधारा से—और न ही इसका कोई व्यावसायिक स्वरूप है। इसका एकमात्र उद्देश्य है मानव चेतना का उत्थान, ताकि प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्तर पर समृद्ध जीवन जी सके।

देशभर में इस शिविर में शामिल हुए हजारों लोगों ने 10–30 किलोग्राम अतिरिक्त वजन घटाने, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, माइग्रेन, डायबिटीज, कब्ज जैसी समस्याओं से राहत पाने, और थायराइड, हृदय रोग एवं अवसाद जैसी चुनौतियों से उबरने का दावा किया है।

शिविर का मूल मंत्र—“सही आहार, सही व्यायाम, सही ध्यान”—मस्तिष्क की ऊर्जा को सक्रिय करने पर केंद्रित है, जो व्यक्ति को अपने जीवन का स्वामी बनने की ओर ले जाता है। शिविर के बाद प्रतिभागियों को वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किया गया क्षारीय नाश्ता भी परोसा जाएगा, जो ऊर्जा और पोषण दोनों को बढ़ाने में सहायक होगा।

शिविर की खूबसूरत टैगलाइन “प्रवचन नहीं, प्रयोग” स्वयं बताती है कि यहां केवल बात नहीं, बल्कि परिणाम देने वाली तकनीकों का अभ्यास कराया जाएगा। अब तक 100 से अधिक समूहों में छोटे–छोटे डेमो सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

शिविर में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद प्रवेश पत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को शिविर में प्रवेश दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक मंडल में अमर अग्रवाल, विधायक, बिलासपुर, धरमजीत सिंह, विधायक, तखतपुर, अटल श्रीवास्तव, विधायक, कोटा ।

और आयोजक मंडल में अशोक अग्रवाल, श्रीमती आशा रामअवतार अग्रवाल, विनोद जैन, पवन अग्रवाल (हिन्द एनर्जी), शिव प्रसाद अग्रवाल (अग्रवाल सभा अध्यक्ष), राजेश गोयल (चक्कू भैया), श्रीमती पायल लाठ, प्रमोद नायक, प्रवीण झा, CA. सुरेन्द्र अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल (सूरजपुर वाले), अभिषेक अग्रवाल (टेंट)।

 

Author Profile

Lokesh war waghmare - Founder/ Editor

You missed