बिलासपुर, दिसंबर, 10/ 2024
पूर्व सेवादार पर करोड़ों की ठगी का आरोप… सिंधी समाज के लोगों ने कहा तांत्रिक क्रिया और शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा दे ऐंठ लिए रुपए… मामला पहुंचा थाना…
गुरुद्वारे के सेवादार पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है सिंधी समाज के लोगों ने आरोप लगाया हैं कि अन्य राज्य से आकर चकरभाठा के गुरुद्वारे रह रहे एक सेवादार ने सत्संग कर लोगो को अपने झांसे में लिया फिर लोगों को भूत प्रेत और तांत्रिक क्रिया का डर दिखाने लगा और युवाओं को अधिक मुनाफा कमाने शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लिए समाज के लोगों को समझ आया कि उनके साथ ठगी हुई है तो वे बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाना पहुंचे गए और शिकायत कर इसमें कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दे कि स्टॉक मार्केट में पैसे दोगुना करने का लालच देकर सिंधी समाज के युवाओं से करोड़ों की ठगी करने का आरोप चकरभाठा स्थित गुरुद्वारा के सेवादार के ऊपर लगा है, आज ठगी का शिकार हुए सिंधी समाज के युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाना पहुंचे और सेवादार द्वारा तंत्र मंत्र और भूत प्रेत का से डराकर पैसा वसूली का आरोप लगाया है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत को सुनकर उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। दरअसल चकरभाठा के व्यापारियों का कहना है कि आज से कुछ वर्ष पहले एक सेवादार चकरभाठा आए थे, समाज के लोग उनकी बातों को सुनकर बड़ी आकर्षित होने लगे और उनके प्रवचनों को सही मानने लगे। बस इसी का फायदा उठाकर सेवादार पहले तो युवाओं को स्टॉक मार्केटिंग के जरिए रकम दोगुना करने का झांसा दिए,वही दूसरी ओर तंत्र मंत्र , जादू और भूतप्रेत का डर दिखाकर समाज के लोगों से पैसे ऐंठना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं समाज के लोग इस बाबा के झांसे में कुछ इस कदर आ गए कि समाज के व्यापारियों और समाजिक लोगों से 50 लाख तक का चंदा कर सेवादार के कहने पर भव्य गुरुद्वारा भी बनवा दिया गया।
थाना शिकायत लेकर पहुंचे कुछ समाज के बुजुर्गों ने तो यह तक बताया कि वो इतना बड़ा शातिर और ढोंगी है कि भोले भाले लोगों को उनके बच्चें के भविष्य और जान का खतरा होने और तंत्र क्रिया से ठीक करने का झांसा देकर लाखों ठग लेता था। सिंधी समाज के युवाओं को अपने को ठगा तब महसूस हुआ जब स्टॉक मार्केट में लगाए गए पैसे दोगुना होकर वापस नहीं मिले और उन दंपत्तियों को भी तब अहसास हुआ जब तंत्र क्रिया के बाद भी उनके बच्चें पर उसका कुछ असर नहीं हुआ। अब ठगा महसूस होने के बाद आज सिंधी समाज के ठगी का शिकार हुए कुछ युवा और बुजुर्ग सिविल लाइन थाना पहुंचे। उनका कहना है कि अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो सेवा दार के डर से सामने नहीं आ रहे है। सिविल लाइन पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत को सुनकर उच्चाधिकारियों से जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए है।
बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस तंत्र मंत्र जादू टोना और भूतप्रेत का डर दिखाकर लोगों से ठगी करने वाला सेवादार को पुलिस कब गिरफ्तार करती है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुर11/12/2024कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रेल्वे ग्राउंड बिलासपुर में हुआ भव्य आयोजन….
- बिलासपुर10/12/2024बोदरी में सरकारी जमीनों पर अवैध बेजा कब्जा… सीएमओ पर कार्रवाई न करने और संरक्षण देने का आरोप… कलेक्टर से हुई शिकायत…
- Uncategorized10/12/2024पूर्व सेवादार पर करोड़ों की ठगी का आरोप… सिंधी समाज के लोगों ने कहा तांत्रिक क्रिया और शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा दे ऐंठ लिए रुपए… मामला पहुंचा थाना…
- बिलासपुर09/12/2024महाकुंभ में जाने बिलासपुर से जल्द मिलेगी भक्तों को ट्रेन… पूर्व विधायक शैलेष ने रेल महाप्रबंधक सेकी मुलाकात… कुलियों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा…